scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Rahul Gandhi fitness: सिक्स पैक ऐब्स-एक हाथ से पुशअप, असली बाहुबली 50 साल के राहुल!

राजनीति के असली बाहुबली 50 साल के राहुल!
  • 1/10

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम उन चुनिंदा नेताओं में शुमार है जो बेहद फिट हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी का बिल्कुल नया अवतार देखने को मिला है. सोमवार को तमिलनाडु में कन्याकुमारी स्थित एक स्कूल में राहुल गांधी ने छात्रों की अपील पर खुले मंच पर पुशअप (Rahul Gandhi fitness) लगाए. हाव स्लीव्स शर्ट पहनकर पुशअप्स लगा रहे राहुल गांधी के बाइसेप्स की फिनिशिंग वाकई देखने लायक थी.

राहुल गांधी फिटनेस 1
  • 2/10

उम्र के 50वें पड़ाव पर खड़े राहुल ने पलक झपकते ही एक सांस में 14 पुशअप लगा दिए. उनकी बेहतरीन फीजिक देखकर पूरी सभा में तालियों का शोर गूंजने लगा. हालांकि राहुल यहीं नहीं ठहरे. 14 पुश लगाने के बाद उन्होंने सिंगल हैंड पुशअप भी लगाया. उनकी कलाई और ट्राइसेप्स देखकर हाथों की मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Photo: PTI

राहुल गांधी फिटनेस 2
  • 3/10

आपको जानकर हैरानी होगी कि राहुल गांधी ने जापानी मार्शल आर्ट 'ऐकिडो' में भी ट्रेनिंग ली हुई है. पुशअप के बाद उन्होंने एक छात्र को ऐकिडो का दांव-पेंच भी सिखाया. राहुल ने अपनी लाजवाब फिटनेस का नमूना पहली बार पेश नहीं किया है. इससे पहले भी उनकी फिटनेस चर्चा में आ चुकी है.

Photo: Social Media

Advertisement
राहुल गांधी फिटनेस 3
  • 4/10

24 फरवरी को राहुल ने कोल्लाम में मछुआरों के साथ समुद्र में डुबकी लगा दी थी. थंगासेरी तट पर लौटने के बाद राहुल जब गीले कपड़ों में नजर आए तो उनके बाइसेप्स और टी-शर्ट के अंदर से चमकते ऐब्स सोशल मीडिया का ट्रेंड बन गए.

Photo: Facebook

राहुल गांधी फिटनेस 4
  • 5/10

कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने राहुल की तस्वीर शेयर करना शुरू कर दिया. कांग्रेस के पूर्व सांसद राजीव शुक्ला ने राहुल की गीले कपड़ों में एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी के पास ऐब्स भी हैं? समुद्र में तैरने के बाद उनकी ये तस्वीर गौर से देखिए.'

Photo: PTI

राहुल गांधी फिटनेस 5
  • 6/10

साल 2019 में राहुल की मार्शल आर्ट में ट्रेनिंग की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं. दरअसल राहुल गांधी ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं. ऐकिडो एक ऐसा मार्शल आर्ट है जिसमें बिना किसी हथियार के विरोधी को पस्त किए जाने की कला सिखाई जाती है. इसमें शारीरिक श्रम और बुद्धि दोनों की जरूरत होती है.

Photo: Social Media

राहुल गांधी फिटनेस 6
  • 7/10

इसके अलावा, साल 2018 में राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवस की यात्रा भी उनकी बेहतरीन फीजिक के चलते काफी सुर्खियों में रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल ने उस वक्त 13 घंटे तक मानसरोवर पर्वत की चढ़ाई कर सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने बिना थके 34 किलोमीटर का सफर तय किया था.

Photo: Social Media

राहुल गांधी फिटनेस 7
  • 8/10

इस यात्रा के दौरान राहुल 46 हजार से ज्यादा कदम चले थे. यात्रा में उनके साथ चलने वाले कई लोगों को ऑक्सीजन के कारण दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन राहुल गांधी पूरी यात्रा में एकदम फिट नजर आए.

Photo: PTI

राहुल गांधी फिटनेस 8
  • 9/10

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार बताया था कि राहुल कभी मेडिशन सेंटर जाना नहीं भूलते. शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए राहुल नियमित रूप से मेडिटेशन सेंटर जाते हैं.

Photo: PTI

Advertisement
राहुल गांधी फिटनेस 9
  • 10/10

उन्होंने कहा था कि राहुल हर दूसरे दिन करीब 12 किलोमीटर चलते हैं. कई बार तो राहुल मिडनाइट में भी रनिंग के लिए निकल पड़ते हैं. वह जंक फूड से हमेशा दूर ही रहते हैं और फ्रेश वेजिटेबल्स, फ्रूट्स ही खाते हैं.

Photo: Social Media

Advertisement
Advertisement