scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Best Diet 2021: मेडिटेरेनियन डाइट लगातार चौथे साल नंबर-1, डायबिटीज-कैंसर में फायदेमंद

मेडिटेरेनियन डाइट लगातार चौथे साल नंबर-1
  • 1/8

इंटरनेट पर सेहत के लिए फायदेमंद ढेरों डाइट प्लान के बीच ये तय करना मुश्किल हो गया है कि आखिर खाने की कौन सी चीज वाकई हमारे लिए सही हैं. इसी बीच मेडिटेरेनियन डाइट को 2021 की बेस्ट डाइट का अवॉर्ड भी मिला है. 'यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट' के मुताबिक, मेडिटेरेनियन डाइट लगातार चौथे साल दुनिया की नंबर-1 डाइट बनी है. आइए आपको मेडिटेरेनियन डाइट और इसके फायदों के बारे में बताते हैं.

Photo Credit: Getty Images

क्या है मेडिटेरेनियन डाइट
  • 2/8

क्या है मेडिटेरेनियन डाइट- मेडिटेरेनियन एक प्लांट बेस्ड डाइट है, जिसमें फल, सब्जी, फलियां, साबुत अनाज और ऑलिव ऑयल जैसी चीजें शामिल हैं. इसके अलावा इसमें मछली और पोल्ट्री भी होता है. इसमें ताजा आहार पर जोर दिया जाता है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि इस डाइट को रेगुलर फॉलो करने वालों की सेहत काफी अच्छी रहती है.

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद
  • 3/8

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद- अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (ADA) की रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिटेरेनियन डाइट हमारे दिल की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है और इससे कार्डियोवस्क्युलर डिसीज का खतरा भी कम होता है. यानी इससे हाई ब्लड प्रेशर और दूसरे हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम होता है.

Photo Credit: Getty Images

Advertisement
डाइबिटीज कंट्रोलर
  • 4/8

डाइबिटीज कंट्रोलर- जर्नल डायबिटीज केयर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिटेरेनियन डाइट टाइप-2 डायबिटीज के मामले में भी बड़ी फायदेमंद है. मेडिटेरेनियन डाइट में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन्स और अनसैचुरेटेड फैटी एसिड नैरोवस्क्युलर हेल्थ को सुधारकर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, मेटाबोलाइट्स और क्रोनिक इन्फ्लेमेशन का खतरा कम करते हैं.

आंतों को फायदा
  • 5/8

आंतों को फायदा- कई स्टडीज में ये बात साबित हो चुकी है कि मेडिटेरेनियन डाइट हमारी आंतों के लिए भी काफी अच्छी होती है. मेडिटेरेनियन डाइट में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी आतों को फायदा पहुंचाने वाले बैक्टीरिया के पनपने में मदद करता है.

Photo Credit: Getty Images

ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम कम
  • 6/8

ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम कम- मौजूदा समय में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं के लिए बड़ी चिंता का विषय है. JAMA इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेडिटेरेनियन डाइट ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम करने में भी कारगर है.

मानसिक सेहत को फायदा
  • 7/8

मानसिक सेहत को फायदा- क्या आप जानते हैं फल, सब्जी और अखरोट-बादाम जैसी चीजों से भरपूर ये डाइट हमारे दिमाग के फंक्शन को भी दुरुस्त करती है. जर्नल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये कग्निटिव डिक्लाइन प्रोसेस को धीमा करके एक जवां मस्तिष्क प्रदान करने में मदद करती है.

किन चीजों से होता है परहेज
  • 8/8

मेडिटेरेनियन डाइट में कुछ चीजों से परहेज भी करना पड़ता है. इसमें मीठा खाना मना होता है. एल्कोहोलिक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए या फिर डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए. बॉडी को पर्याप्त नींद और आराम दिया जाता है. साथ ही रेगुलर वर्कआउट पर भी फोकस किया जाता है.

Advertisement
Advertisement