कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर इस समय पूरी दुनिया में खौफ फैला हुआ है. यह वेरिएंट फेफड़ों की कोशिकाओं के रिसेप्टर पर बाकी वेरिएंट की तुलना में ज्याद तेजी से चिपकता है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि इससे बीमारी के लक्षण गंभीर होंगे या ये ज्यादा संक्रामक होगा. नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन इन इंडिया (NTAGI) के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान 11 जून को हुई थी और अब इसे 'वेरिएंट ऑफ कन्सर्न' के रूप में लिस्टेड कर दिया गया है. भारत के 12 राज्य अब डेल्टा वेरिएंट की चपेट में हैं और यहां कुल मिलाकर 51 मामले सामने आ चुके हैं. डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं.
Photo: Getty Images
NTAGI के चेयरमैन ने कहा, 'डेल्टा प्लस वेरिएंट अन्य स्ट्रेन्स के मुकाबले फेफड़ों की कोशिकाओं से जल्दी जुड़ जाता है. ये फेफड़ों की म्यूकस लाइनिंग के साथ जल्दी कनेक्ट हो जाता है. लेकिन इसका ये अर्थ निकालना ठीक नहीं कि ये वेरिएंट ज्यादा संक्रामक और बीमारी को एक घातक रूप देने वाला है.'
Photo: Getty Images
डॉ. अरोड़ा ने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के बारे में स्पष्ट रूप से तभी कहा जा सकता है जब कुछ और मामलों की पुष्टि हो जाए. हालांकि मौजूदा मामलों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वैक्सीन के सिंगल या डबल डोज ले चुके लोगों में इसका संक्रमण हल्का ही रहता है. उन्होंने कहा कि हमें इसके ट्रांसमिशन पर नजर रखनी होगी ताकि इससे फैल रहे इंफेक्शन का पता चल सके.
Photo: Getty Images
डॉ. अरोड़ा ने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों की संख्या दर्ज किए गए मामलों से ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इसकी चपेट में आनी वाले कई लोग एसिम्प्टोमैटिक भी हो सकते हैं. ऐसे मरीजों में कोरोना के लक्षण भले ही न दिख रहे हों, लेकिन वो संक्रमण को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
Photo: Reuters
उन्होंने कहा, 'ये महत्वपूर्ण है कि जीनोमिक को लेकर हमारा काम काफी तेज हुआ है और हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. राज्यों को पहले सूचित कर दिया गया है कि ये एक चिंताजनक वेरिएंट है और हमें तैयार रहने की जरूरत है. कई राज्यों ने तो उन जिलों में इसे लेकर योजनाएं बनानी भी शुरू कर दी हैं जहां इस वेरिएंट की पहचान की गई है.
Photo: Getty Images
क्या डेल्टा प्लस वेरिएंट भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ट्रिगर कर सकता है? इस सवाल के जवाब में डॉ. अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए इस बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा. हालांकि महामारी की लहरें नए वेरिएंट और नए म्यूटेशन से जुड़ी होती हैं. चूंकि ये एक नया वेरिएंट है तो इसकी संभावनाएं हो सकती हैं. हालांकि ये वेरिएंट तीसरी लहर का कारण बनेगा, ये तीन-चार चीजों पर निर्भर करता है.
Photo: Getty Images
पहली बात ये कि पिछले तीन महीनों से हम कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं जो कि अभी भी जारी है. पिछले 8-10 दिनों से इन मामलों की संख्या 50,000 पर अटकी हुई है. कुछ जगहों पर तो मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यानी अभी तक दूसरी लहर का प्रभाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.
Photo: Getty Images
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर इस बात पर निर्भर करेगी कि दूसरी लहर में जनसंख्या का कितना अनुपात संक्रमित हुआ. अगर लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हुए हैं तो अगली लहर में उन्हें सिर्फ सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण ही महसूस हो सकते हैं. शायद बीमारी का घातक रूप हमें न देखने को मिले.