कोरोना वायरस के नए डेल्टा वेरिएंट से पूरी दुनिया में खौफ के बादल मंडरा रहे हैं. WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने भी इसे अब तक का सबसे संक्रामक वेरिएंट मानते हुए 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' में लिस्टेड कर दिया है. अब एक नया डेटा सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि डेल्टा वेरिएंट पूरी तरह वैक्सीनेट से हुए लोगों को भी मौत के घाट उतार रहा है.
Photo: Getty Images
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक, ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट से अब तक करीब 117 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 50 साल से ज्यादा उम्र के 109 लोग शामिल हैं. इनमें 50 ऐसे लोग भी हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं.
Photo: Reuters
रिपोर्ट के मुताबिक, 50 साल से कम उम्र के पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके एक भी इंसान की मौत यहां नहीं हुई है. डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आने के बाद यहां 50 साल से कम उम्र के 8 लोग मरे हैं, जबकि इसी आयु वर्ग में वैक्सीन की सिंगल डोज लेने वाले सिर्फ दो लोगों की मौत हुई है. इसका ओवरऑल डेथ रेट देखा जाए तो 0.13 प्रतिशत ही है.
ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वैक्सीन के डोज कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर प्रभावी नहीं हैं. वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत ब्रिटेन में लोगों को एस्ट्राजेनेका और फाइजर वैक्सीन के शॉट दिए जा रहे हैं. दुनियाभर के और भी कई देशों में इन वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Photo: Getty Images
ब्रिटेन में कुछ समय पहले जारी हुआ एक डेटा कहता है कि फाइजर के दोनों शॉट लगने के बाद डेल्टा वेरिएंट से 88 प्रतिशत तक बचाव हो सकता है. जबकि एस्ट्राजेनेका 60 प्रतिशत तक इस जानलेवा वेरिएंट से इंसान का बचाव कर सकती है. लेकिन डेविड स्पाईगेहेल्टर और एंथॉनी मास्टर जैसे एक्सपर्ट कहते हैं कि कोविड-19 से मरने वालों में उम्र का भी बड़ा फैक्टर है.
Photo: Reuters
एक्सपर्ट का दावा है कि इंसान की उम्र जितनी ज्यादा होगी, इंफेक्शन से मौत का खतरा भी उतना ही बड़ा होगा. जाहिर है कि 80 साल के पूरी तरह से वैक्सीनेट लोगों में इंफेक्शन का खतरा 50 साल के अनवैक्सीनेटेड लोगों से ज्यादा ही होगा. इसलिए कुछ लोगों की जान को जोखिम ज्यादा हो सकता है.
Photo: Getty Images
WHO ने भी शुक्रवार को डेल्टा वेरिएंट पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोगों को भी अब सावधान रहने की जरूरत है. जिन लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, वे भी मास्क पहनें, फिजिकल डिस्टेंस को मेंटेन रखें और हाथों की सफाई का भी विशेष ख्याल रखें.
WHO में मेडिसिन और हेल्थ प्रोडक्ट्स की जिम्मेदारी संभाल रहीं असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल डॉ. मैरिएंजेला सिमाओ ने भी इस विषय पर चर्चा की थी. उनका कहना था कि जिन लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, वो भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. यदि ऐसे लोग संक्रमण का शिकार होते हैं और उन्हें लक्षण नहीं नजर आ रहे तब भी वे इंफेक्शन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
Photo: Getty Images
एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में भी मई के महीने में पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके 0.8 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है. व्हाइट हाउस के मेडिकल एडवाइजर डॉ. एंथनी फाउची ने भी कहा था कि अमेरिका में दर्ज किए जा रहे कोविड के नए मामलों में से 20 फीसद से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट की वजह से हैं.
Photo: Reuters