कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह जकड़ रखा है. हर दिन कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. पहली लहर की तुलना कोरोना की इस लहर में कई लक्षण भी अलग हैं. यही वजह है कि कई लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं और नजरअंदाज करने की वजह से स्थिति गंभीर हो जा रही है. AIIMS में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर विजय हड्डा ने ट्विटर पर कोरोना के कुछ नए लक्षणों के बारे में जानकारी दी है जिसे पहचान कर समय पर इलाज शुरू किया जा सकता है.
कोरोना के नए लक्षण- बुखार, गला खराब होना, जुकाम होना, शरीर-मांसपेशियों दर्द और थकावट जैसे आम लक्षणों के अलावा इस लहर में कुछ अन्य लक्षण भी देखे जा रहे हैं. कुछ मरीजों में दस्त, पेट में दर्द, बदन टूटना, उल्टी आना, स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसे नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं.
डॉक्टर हड्डा का कहना है कि कोरोना की पहली लहर में बुखार, सांस की दिक्कत या अन्य लक्षण वाले मरीज 5-7 दिनों में ठीक हो जाते थे. इस लहर में मरीजों को 10 दिनों तक भी बुखार रहता है.
डॉक्टर हड्डा का कहना है पिछले एक साल से हम देख रहे हैं कि कोरोना किसी भी रूप में सामने आ सकता है. मरीजों को कुछ भी नया महसूस हो तो उन्हें अपने डॉक्टरों को तुरंत इसे बताना चाहिए. कुछ भी नया और अजीब महसूस हो तो उसे कोरोना का लक्षण ही मान कर चलना चाहिए.
डॉक्टर हड्डा का कहना है कि आप जानकर हैरान होंगे कि कई बार आंखों का लाल होना भी कोरोना का लक्षण हो सकता है. आमतौर पर लोग इसे आम इंफेक्शन या कंजक्टिवाइटिस मान कर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ये कंजक्टिवाइटिस कोरोना की वजह से भी हो सकता है.
डॉक्टर हड्डा कहते हैं कि इस समय डॉक्टर को भी हर तरह के लक्षण को कोरोना का लक्षण ही मानकर चलना चाहिए और मरीजो को तुरंत कोरोना का टेस्ट कराने की सलाह देनी चाहिए. इसके बाद प्रोटोकॉल के तहत मरीज का इलाज शुरू कर देना चाहिए.
यहां देखें वीडियो:
Make sure you pay attention to these new symptoms of #Covid19. Start your treatment on time and contact a doctor if required. #IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona pic.twitter.com/4JdgAZ7qnj
— MyGovIndia (@mygovindia) May 9, 2021
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अगर केवल सिर दर्द और बदन दर्द हो रहा हो तो ये भी कोविड का लक्षण हो सकता है. कोरोना के कुछ आम लक्षण भी हैं जो जानकारी के अभाव में बहुत जल्द गंभीर हो जा रहे हैं. इसलिए ऐसे किसी भी लक्षण को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें.
सुगंध का न आना, स्वाद बिगड़ जाना- कोरोना वायरस का सबसे अजीब लक्षण स्वाद और सुगंध का चला जाना है. मेडिकल भाषा में इसे एनोस्मिया कहते हैं. कुछ लोगों को ये बुखार आने से पहले महसूस होता है जबकि कुछ लोगों को सिर्फ यही लक्षण महसूस हो सकता है. जिन लोगों को सिर्फ स्वाद और सुगंध जाने की दिक्कत होती है उन्हें ठीक होने में 6-7 सप्ताह का समय लग सकता है.
गले में खराश- गले में खुजली और खराश महसूस होना गले में सूजन होने का संकेत हो सकता है. हालांकि, कोरोना के मरीजों में ये सबसे आम लक्षण है. दुनिया भर में करीब 52 फीसद लोगों को कोरोना के लक्षण में गले में खराश महसूस होती है. कुछ लोगों को गले में हल्की जलन महसूस होती है जो खाना-पानी निकलने के साथ और बढ़ जाता है.
बहुत ज्यादा कमजोरी और थकान- नई लहर में कोरोना के मरीजों को बहुत ज्यादा कमजोरी और थकान महसूस हो रही है. ये कोरोना का शुरुआती संकेत हो सकता है. इसे आम वायरल इंफेक्शन समझने की गलती बिल्कुल ना करें.