scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

COVID Vaccine: ये लक्षण बताते हैं कि शरीर में काम कर रही है कोरोना की वैक्सीन

कोरोना की वैक्सी
  • 1/8

कोरोना वायरस से बचाव का सबसे कारगर तरीका वैक्सीन लगवाना ही है. हालांकि कुछ लोग इसके संभावित साइड इफेक्ट से घबरा रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट से घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल ये साइड इफेक्ट्स बताते हैं कि वैक्सीन शरीर में अपना काम कर रही है.
 

COVID Vaccine
  • 2/8

अमेरिका के महामारी विशेषज्ञ और चीफ मेडिकल एडवाइजर एंथॉनी फाउची ने अमेरिकन न्यूज चैनल MSNBC को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'बाजू में दी जा रही वैक्सीन एक चरणबद्ध तरीके से प्रतिक्रिया देती है. कभी-कभी दूसरी डोज के बाद थोड़ा सा दर्द महसूस होता है और ठंड लगती है. इसका मतलब है कि अब आपका इम्यून सिस्टम तेजी से काम करने लगा है.'
 

COVID Vaccine 2
  • 3/8

वैक्सीन इम्यून सिस्टम को COVID-19 स्पाइक प्रोटीन को पहचानने और इसके खिलाफ एंटीबॉडी बनाने में मदद करता है. एंटीबॉडी से खराब होने के बाद ये प्रोटीन वायरस को तेजी से बढ़ने और बीमारी फैलाने से रोकता है. इस प्रक्रिया में कुछ लोगों को साइड इफेक्ट महसूस हो सकता है.

 

Advertisement
COVID Vaccine 3
  • 4/8

CDC के अनुसार, कोरोना वैक्सीन के सबसे आम साइड इफेक्ट इंजेक्शन लगने वाली जगह का लाल होना, उस जगह पर दर्द और सूजन, थकान,  सिरदर्द,  मांसपेशियों में दर्द, बुखार, ठंड लगना और मिचली महसूस होना है. हालांकि कोई साइड इफेक्ट महसूस नहीं होने का मतलब ये नहीं है कि वैक्सीन प्रभावी नहीं है.
 

COVID Vaccine 4
  • 5/8

फाउची ने बताया कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद उन्हें भी थकान, शरीर में दर्द और ठंड लगने का अनुभव हुआ था लेकिन एक दिन के बाद ये लक्षण चले गए थे. कुछ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट महसूस होते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पहली डोज के बाद इम्यून सिस्टम वायरस की पहचान कर चुका होता है और दूसरी डोज मिलने के बाद ये इस पर तेजी से काम करता है. इसकी वजह से शरीर का तापमान बढ़ जाता है और बुखार, थकान या दर्द महसूस होता है.

COVID Vaccine 5
  • 6/8

कई लोगों को वैक्सीन लगवाने वाले बाजू में रेड रैशेज भी हो जाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है. वास्तव में ये एक संकेत है कि वैक्सीन सही दिशा में काम कर रही है. यह बताता है कि हमें एक मजबूत इम्यून रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसका मतलब है कि इम्यून सिस्टम ये पहचान कर रहा है कि आपको वैक्सीन दी गई है.
 

COVID Vaccine 6
  • 7/8

अगर आपको वैक्सीन लेने के बाद बुखार या थकान जैसे साइड इफेक्ट महसूस हो रहे हैं तो इस स्थिति में CDC खूब सारे तरल पदार्थ लेने और आराम करने की सलाह देता है. अगर वैक्सीन लगवाने वाले बाजू में सूजन आ गई है तो ठंडी पट्टी से उस जगह पर सिकाई करें.  
 

COVID Vaccine 7
  • 8/8

अपनी तरफ से वो सारे काम करें जिससे कि आप खुद कोरोना से संक्रमित होने और इसे फैलने से रोक सकें. सही तरीके से मास्क पहनें, कोई भी लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट कराएं, भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, हाथों को धोएं और जब बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें.
 

Advertisement
Advertisement