scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Corona Vaccine: वैक्सीन की 2 डोज का असर, इस देश में अचानक घटे 94 फीसद मामले

वैक्सीन पर स्टडी
  • 1/8

इजराइल में वैक्सीनेशन का काम जितनी तेजी से किया जा रहा, उतनी ही तेजी से इसके आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. इजराइल की एक नई स्टडी के मुताबिक, फाइजर वैक्सीन की 2 डोज लेने वालों में COVID-19 के सिम्प्टोमैटिक मरीज 94 फीसद तक कम हो गए हैं.

फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन
  • 2/8

स्टडी के अनुसार फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन लेने वालों में कोविड के लक्षण आने और गंभीर मामले की संभावना बहुत कम है.
 

इजराइल की सबसे बड़ी वैक्सीन स्टडी
  • 3/8

ये स्टडी इजराइल के सबसे बड़े हेल्थ केयर प्रोवाइडर क्लैलिट के शोधकर्ताओं ने की है. ये इजराइल की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीन स्टडी है. ये स्टडी फाइजर वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले 6 लाख लोगों पर की गई. 
 

Advertisement
इजराइल की सबसे बड़ी वैक्सीन स्टडी 2
  • 4/8

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली उन लोगों की तुलना में वैक्सीन लेने वालों में बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे कोरोना के लक्षण 94 फीसदी तक कम दिखे. 
 

इजराइल की सबसे बड़ी वैक्सीन स्टडी 3
  • 5/8

वहीं वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ऐसे मामलों में 92 फीसदी गिरावट देखी जिनमें अस्पताल में भर्ती करने, आईसीयू या फिर वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती थी. इस प्रारंभिक स्टडी की अभी समीक्षा नहीं की गई है.
 

इजराइल की सबसे बड़ी वैक्सीन स्टडी 4
  • 6/8

आपको बता दें कि दिसंबर के महीने में फाइजर की तरफ से कहा गया था कि क्लिनिकल ट्रायल में उसकी वैक्सीन 95 फीसदी तक प्रभावी पाई गई है. क्लैलिट की नई स्टडी के नतीजे भी बताते हैं कि ये वैक्सीन आम लोगों पर कारगर साबित हो रही है.
 

इजराइल की सबसे बड़ी वैक्सीन स्टडी 5
  • 7/8

क्लैलिट चीफ इनोवेशन ऑफिसर रैन बालिसर ने रॉयटर्स को बताया, 'यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि दूसरी डोज के एक हफ्ते बाद आम लोगों पर फाइजर की वैक्सीन बहुत प्रभावी है, ठीक वैसे ही जैसा कि क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया था.'
 

इजराइल की सबसे बड़ी वैक्सीन स्टडी 6
  • 8/8

बालिसर ने कहा कि वैक्सीन के दो डोज लेने के दो हफ्ते के बाद ये और ज्यादा प्रभावी हो जाती है. आपको बता दें कि इजराइल में अब तक 28.5 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है जो कि अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा है.
 

Advertisement
Advertisement