scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Dhanteras 2021: धनतेरस की शाम ये 6 चीजें खाने से आता है गुडलक, चमक उठेगी किस्मत

धनतेरस पर ये चीजें खाने से आता है गुडलक
  • 1/8

चौक-चौबारों पर सजावट, स्वादिष्ट मिठाइयां, खूबसूरत तोहफे और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम, ये सब चीजें एकसाथ सिर्फ दीपावली के त्योहार पर ही देखी जा सकती हैं. दीपावली का शुभ पर्व इस बार गुरुवार, 4 नवंबर को मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले आज देशभर में धनतेरस मनाया जा रहा है. दिवाली से दो दिन पहले मनाए जा रहे इस त्योहार पर नई चीजें खरीदना शुभ माना जाता है.

धनतेरस पर ये चीजें खाने से आता है गुडलक
  • 2/8

धनतेरस पर धन, स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए लिए मां लक्ष्मी, धनवंतरी और कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन झाड़ू, बर्तन, सोने-चांदी की चीजें और धनिया खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. क्या आप जानते हैं धनतेरस पर कुछ खास चीजें खाने से भी गुडलक आता है. आइए जानते हैं धनतेरस पर भाग्य संवारने वाली ये चीजें क्या हैं.

धनतेरस पर ये चीजें खाने से आता है गुडलक
  • 3/8

नैवेद्य- धनतेरस पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें नैवेद्य का भोग लगाया जाता है. यह भोग घर पर ही तैयार किया जाता है. इसमें कई तरह की चीजें शामिल होती हैं. दूध, शक्कर, मिशरी, नारियल, गुड़, फल और खीर जैसे प्रसाद नेवैद्य में शामिल होते हैं. धनतेरस पर इसे खाना बहुत शुभ माना जाता है. महाराष्ट्र में धनिये के सूखे बीच और गुड़ से बना नैवेद्य मां लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है

Advertisement
धनतेरस पर ये चीजें खाने से आता है गुडलक
  • 4/8

गेहूं या आटे का हलवा- भारत के पूर्वी और उत्तरी हिस्से में इस दिन मां लक्ष्मी को गेहूं या आटे से बने हलवे का भोग लगाया जाता है. शुद्ध घी और दूध से तैयार हुआ यह हलवा टेस्टी, हेल्दी होने के साथ-साथ गुडलक भी लेकर आता है.

धनतेरस पर ये चीजें खाने से आता है गुडलक
  • 5/8

पंचामृत- धनतेरस पर शाम के वक्त आप पूजा में पंचामृत से बने प्रसाद का भी भोग लगा सकते हैं. पंचामृत प्रसाद शहद, दही, दूध, घी और चीनी से बनता है. पंचामृत का भोग लगाने के बाद आप इसे ग्रहण कर सकते हैं.

धनतेरस पर ये चीजें खाने से आता है गुडलक
  • 6/8

लप्सी- लप्सी वैसे तो पूरे उत्तर भारत में खाई जाती है, लेकिन राजस्थान और हरियाणा में यह ज्यादा फेमस है. इसे लंबे दाने वाले गेहूं, शुद्ध घी और चीनी के साथ बनाया जाता है. धनतेरस की शाम को इसे खाना शुभ माना जाता है.

धनतेरस पर ये चीजें खाने से आता है गुडलक
  • 7/8

बूंदी का लड्डू- बूंदी का लड्डू ना सिर्फ भगवान गणेश को प्रिय है, बल्कि इसे खुशियों का प्रतीक भी समझा जाता है. धनतेरस की शाम इसका भोग भगवान को लगाकर प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं.

धनतेरस पर ये चीजें खाने से आता है गुडलक
  • 8/8

गुड़ की खीर- धनतेरस की पूजा में गुड़ की खीर भी बहुत शुभ मानी जाती है. शाम को पूजा के वक्त मां लक्ष्मी, कुबेर और धनवंतरी को गुड़ की खीर का भोग लगाएं और प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करें.

Advertisement
Advertisement