scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

वजन घटाने के लिए रोज करें ये 4 काम, एक महीने में दिखेगा रिजल्ट

PC: Getty
  • 1/4

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में फाइबर से भरपूर चीजें शामिल करनी होंगी. फाइबर से भरपूर चीजें खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आप ज्यादा खाने से भी बच सकते हैं. ओट्स, जई, चने, केले, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, चुकंदर, सेब, और क्विनोआ जैसी चीजें फाइबर से भरपूर होती हैं इसलिए इन्हें अपनी डेली डाइट का हिस्सा जरूर बना लें.

PC: Getty
  • 2/4

वजन कम करने के लिए आपको अपनी डाइट से मीठी चीजें हटानी होंगी क्योंकि मीठी चीजों से बहुत तेजी से वजन बढ़ता है. इसके साथ ही चीनी और इससे बनें खाद्य पदार्थ आपके स्वास्थ्य को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ये डायबिटीज का खतरा बढ़ाते है जो बेहद खतरनाक बीमारी है. 

PC: Getty
  • 3/4

वजन घटाने के लिए हेल्दी नाश्ता करना बेहद जरूरी है. अगर आप नाश्ता स्किप करते हैं तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म स्लो होने लगता है जिससे आपका वजन भी बढ़ता है. वहीं, अगर आप नाश्ते में मीठी और पोषक तत्वों से रहित खाद्य पदार्थ खाने से आपके शरीर को कोई फायदा नहीं होता है बल्कि आप दिन भर थकावट महसूस करते हैं. वजन घटाने और खुद को फिट रखने के लिए आप रोज अंडे, दही, फल, सब्जियां और स्वस्थ अनाज जैसे पौष्टिक विकल्प को चुनें.

Advertisement
PC: Getty
  • 4/4

वजन घटाने और पेट की चर्बी को कम करने के लिए आपको रोजाना संतुलित मात्रा में भोजन करना चाहिए. बार-बार चाय-कॉफी, स्नैक्स जैसी चीजें बेली फैट और वजन बढ़ाने का कारण बनती हैं. इसलिए कोशिश करें कि अपने खानपान को संतुलित रखें. अगर आपका स्नैक्स खाने का मन भी करे तो आप हेल्दी ऑप्शन्स को चुनें. आप स्नैक्स में फल और ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement