scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

पुरुषों की खराब सेक्सुअल हेल्थ का संकेत ये 4 लक्षण, ना करें नजरअंदाज

खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 1/10

बात जब सेक्स से जुड़ी समस्याओं के बारे में हो तो पुरुष अक्सर इससे बचते हैं. डॉक्टर को अपनी परेशानी बताने से कतराते हैं. लेकिन डॉक्टर हमेशा सेक्सुअल हेल्थ को गंभीरता से लेने की सलाह देते हैं, क्योंकि असल में इसका हमारी मेंटल और फिजिकल हेल्थ से सीधा कनेक्शन होता है.

Photo: Getty Images

खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 2/10

दुर्भाग्यवश भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में सेक्सुअल हेल्थ पर बात नहीं की जाती है. सेक्स के जाने-माने विशेषज्ञों का कहना है कि इसका इलाज तभी संभव है जब पुरुषों में सेक्सुअल हेल्थ से संबंधी विकार को समय रहते डिटेक्ट कर लिया जाए. एक एंड्रोलॉजिस्ट सेक्सुअल संबंधी रोगों का पता लगाकर उसका बेहतर इलाज कर सकता है.

Photo: Getty Images

खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 3/10

एंड्रोलॉजिस्ट एक ऐसा क्वालीफाइड यूरोलॉजिस्ट होता है जो पुरुषों में इनफर्टिलिटी और सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी गंभीरता को समझ सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि यदि किसी इंसान को सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी चार प्रकार की समस्याएं महसूस हो रही हैं तो उन्हें तुरंत एक एंड्रोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए.

Photo: Getty Images

Advertisement
खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 4/10

शीघ्रपतन- यदि सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद आपका शीघ्रपतन हो हो रहा है तो आप प्रीमैच्योर एजकुलेशन से पीड़ित हो सकते हैं. ये समस्या अक्सर कम उम्र के नौजवानों में देखी जा सकती है. हालांकि ये दिक्कत किसी भी उम्र के इंसान के साथ हो सकती है.

Photo: Getty Images

खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 5/10

यूरो-एंड्रोलॉजिस्ट्स का कहना है कि प्रीमैच्योर एजाकुलेशन ज्यादा उम्र के लोगों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन का वॉर्निंग साइन भी हो सकता है. ये लोगों में एन्जाइटी डिसॉर्डर की चेतावनी का भी कार्य कर सकता है.

Photo: Getty Images

खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 6/10

सेक्सुअल डिजायर में कमी- सेक्सुअल डिजायर में कमी का मतलब सेक्स को लेकर आपकी इच्छा कम हो चुकी है. ये दिक्कत पुरुषों के हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन के लेवल में कमी से जुड़ी है. दरअसल शरीर में टेस्टोस्टेरॉन का संबंध हमारी सेक्स ड्राइव, स्पर्म प्रोडक्शन, मांसपेशी, बाल और हड्डियां से जुड़ा होता है.

खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 7/10

डॉक्टर्स कहते हैं कि लो टेस्टोस्टेरॉन इंसान की बॉडी और मूड को प्रभावित कर सकते हैं. डिप्रेशन, एन्जाइटी या रिलेशनशिप में कठिनाइयां सेक्सुअल डिजायर में कमी का कारण हो सकती हैं. इसके अलावा डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर समेत एंटीडिप्रेसन्ट जैसे तमाम तरह के इलाज भी इसे बढ़ावा दे सकते हैं.

Photo: Getty Images

खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 8/10

इनफर्टिलिटी- इनफर्टिलिटी (बांझपन) में मेल फैक्टर तकरीबन 40 से 50 प्रतिशत तक योगदान देता है. कंसीव (गर्भधारण) कराने में अयोग्य रहने के कई प्रमुख कारण हो सकते हैं. असंतुलित हार्मोन्स, वेरिकोसेले और सेक्सुअल डिसफंक्शन समेत कई कारणों से पुरुष इनफर्टिलिटी का शिकार हो सकते हैं.

Photo: Getty Images

खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 9/10

इरेक्टाइल डिसफंक्शन- यदि आपको इरेक्शन प्राप्त करने या उसे मेंटेन रखने में कठिनाई होती है जो शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए जरूरी है तो आप इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) से पीड़ित हो सकते हैं. ऐसी समस्या तब होती है जब इंसान के गुप्तांग तक खून का संचार सही नहीं होता है.

Photo: Getty Images

Advertisement
खराब सेक्स लाइफ के लक्षण
  • 10/10

कई मामलों में ये समस्या फिजिकल कंडीशन, वस्क्यूलर डिसीज, थाइरॉयड बिगड़ने, डायबिटीज और हाइपरटेंशन से जुड़ी हो सकती है. डॉक्टर कहते हैं कि ये समस्या एन्जाइटी, स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी कई साइकोलॉजिकल कंडीशन से भी जुड़ी हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement