सर्दियों के दौरान काफी संख्या में लोगों को मोशन सिकनेस की समस्या हो जाती है. इस वजह से उल्टी, जी मिचलाना और कई बार जुकाम की समस्या भी हो जाती है. ऐसे में अदरक वाली चाय मोशन सिकनेस में राहत देती है.
अदरक वाली चाय के सेवन से आपका ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है, जिससे दिल सेहतमंद रहता है. अगर नियमित रूप से अदरक वाली चाय पी जाए तो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रहता ही है, साथ ही हार्ट अटैक, खून जमने जैसी परेशानियों से भी दूर रहा जा सकता है.
सर्दियों में अदरक वाली चाय का असर आपके वजन पर भी होता है. दरअसल, अदरक शरीर के फैट लेवल और ब्लग शुगर को कंट्रोल करने में काफी मददगार कही जाती है. ऐसे में इससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
अदरक की चाय शरीर में सूजन या चोट के दर्द को कम करने में भी असरदार है. अदरक में मौजूद जिंजरोल और शोगोल तत्व शरीर में इंफ्लेमेटरी उत्पादन को कम करके सूजन और दर्द से राहत देता है.