scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Happiness Report 2021: फिनलैंड चौथी बार बना दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भारत से आगे पाकिस्तान

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 1
  • 1/10

कोरोना वायरस ने साल 2020 पूरी तरह तबाह कर दिया. ये एन्जाइटी, डिप्रेशन, अकेलापन, लॉकडाउन, बीमारी और मौत का साल था. लेकिन शुक्रवार को जारी 149 देशों की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी का ये स्तर भी लोगों की उम्मीद और उत्साह को हिला नहीं पाया. 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021' के एडिटर्स ने पाया कि कई देशों में कोरोना की तबाही के बावजूद लोगों की खुशहाल जिंदगी कम प्रभावित हुई है.

Photo: Getty Images

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2
  • 2/10

यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन्स नेटवर्क द्वारा प्रायोजित 149 देशों की ये वार्षिक रिपोर्ट प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, हेल्दी लाइफ एक्सपेक्टेंसी और नागरिकों की राय पर आधारित है. इस सर्वे में लोगों से 1-10 के स्केल पर कुछ सवाल पूछे गए थे. जैसे विपरीत परिस्थितियों में उन्हें कितना सोशल सपोर्ट मिला और उनके मुताबिक, लोग कितने भ्रष्ट और कितने उदार हैं.

Photo: Getty Images

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 3
  • 3/10

दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की इस सूची में पहले नौ पायदान पर यूरोपियन देशों का कब्जा है. लिस्ट में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है. जबकि दूसरे पर डेनमार्क, तीसरे पर स्विट्जरैंड, चौथे पर आइसलैंड, पांचवें पर नीदरलैंड, छठे पर आइसलैंड, सातवें पर नॉर्वे, आठवें पर स्वीडन और नौवें पर लग्जमबर्ग है. न्यूजीलैंड अकेला ऐसा गैर-यूरोपियन देश है जिसने 10वें पायदान के साथ टॉप-10 में जगह बनाई है.

Photo: Getty Images

Advertisement
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 4
  • 4/10

बता दें कि 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट' में फिनलैंड को लगातार चौथी बार पहला स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका जो पांच साल पहले 13वें स्थान पर था, 18वें पायदान से फिसलकर 19वें स्थान पर चला गया है. ब्रिटेन में कोरोना से सवा लाख लोगों की मौत के बावजूद लिस्ट में यह देश 17वें स्थान पर है.

Photo: Getty Images

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 5
  • 5/10

149 देशों की इस सूची में भारत 139वें स्थान पर है. पिछले साल भारत इस लिस्ट में 140वें पायदान पर था यानी देश को केवल एक पायदान की बढ़त मिली है. भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान इस लिस्ट में भारत से 34 पायदान आगे 105वें स्थान पर है. जबकि नेपाल 87वें, बांग्लादेश 101, म्यांमार 126 और श्रीलंका 129वें स्थान पर है.

Photo: Getty Images

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 6
  • 6/10

कॉलंबिया यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री जैफ्री सैश ने 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021' की रिपोर्ट पर कहा, 'क्रमानुसार इन सभी देशों में लोगों ने ज्यादा बेहतर और सुरक्षित महसूस किया. इन देशों की सरकार भी ज्यादा ईमानदार और विश्वासपूर्ण थी. लोगों का एक दूसरे पर भरोसा ज्यादा दिखाई दिया.'

Photo: Getty Images

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 7
  • 7/10

फिनलैंड की एक प्रसिद्ध पत्रकार अनु पार्तानेन ने कहा, 'फिनलैंड एक बार फिर दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना है. यहां के लोग बेहद भाग्यशाली हैं, क्योंकि यहां के समाज ने ऐसे झटकों में भी सपोर्ट सिस्मट को टूटने नहीं दिया.'

Photo: Getty Images

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 8
  • 8/10

जैफ्री सैश ने बताया कि इस सर्वे में लोगों से दो अलग-अलग तरह के सवाल किए गए थे. एक सवाल उनके सामान्य जीवन से जुड़ा था. जबकि दूसरा सवाल मूड, इमोशन, स्ट्रेस और एन्जाइटी से संबंधित था. हैप्पीनेस एक्सपर्ट के मुताबिक, अमेरिका में अमीर-गरीब निवासियों के बीच नस्लीय तनाव और आय में निरंतर असमानता से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है.

Photo: Getty Images

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 9
  • 9/10

अमेरिका की जानी-मानी लेखिका और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया की प्रोफेसर सोन्जा लायुबोर्मिस्की कहती हैं कि दूसरे देशों की तुलना में अमेरिकी लोगों के पास ज्यादा आलीशान घर और बड़ी कारें हैं. लेकिन ये लिस्ट इस बात का सबूत है कि सुख-सुविधा के ये सभी तंत्र इंसान के खुश रहने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.

Photo: Getty Images

Advertisement
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 10
  • 10/10

इस मामले में एशियाई देशों का हाल पहले से ज्यादा बेहतर देखा गया है. भारत, पाकिस्तान और चीन समेत तमाम देशों ने हैप्पीनेस चार्ट में छलांग लगाई है.

Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement