scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Hottest Places: इन 10 देशों में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट में कुवैत अव्वल, देखें पूरी लिस्ट

गर्मी1
  • 1/9

जुलाई के महीने में बारिश शुरू होते ही गर्मी का असर धीरे-धीरे कम होने लगते है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनियाभर के कई देशों में गर्मी अभी भी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. आइए जानते हैं उन देशों की लिस्ट जहां बढ़ता हुआ तापमान दर्ज किया गया है.

(photo credit- pixabay)

कुवैत2
  • 2/9

कुवैत, दुनिया के सबसे गर्म देशों में से एक माना जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में सबसे अधिक तापमान कुवैत के नवासिब शहर में दर्ज किया गया. यहां का पारा 53.2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा हुआ पाया गया.

(photo credit- getty images)

इराक3
  • 3/9

कुवैत के बाद इराक का तापमान आसमान छूता हुआ पाया गया. 1 जुलाई को इराक का तापमान 52.6 तक दर्ज किया गया.

(photo credit- getty images)

Advertisement
ईरान4
  • 4/9

जुलाई के महीने में ईरान में गर्मी का कहर इराक से कम नहीं पाया गया. ईरान का बढ़ता हुआ तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(photo credit- getty images)

जैकोबाबाद5
  • 5/9

विश्व के सबसे गर्म शहरों में से एक पाकिस्तान के सिंध प्रांत का शहर जैकोबाबाद भी शामिल है. 1 जुलाई को पाकिस्तान के जैकोबाबाद में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

(photo credit- getty images)

सऊदी अरब6
  • 6/9

गल्फ अपने बढ़ते तापमान की वजह से विश्व प्रसिद्ध है. यहां का तापमान अक्सर 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है. इस वर्ष यूएई, ओमान और सऊदी अरब जैसे तीन देशों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था.

(photo credit- getty images)

वैंकूवर7
  • 7/9

कनाडा में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, लिटन का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लिटन, वैंकूवर से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

(photo credit- getty images)

पोर्टलैंड8
  • 8/9

पोर्टलैंड शहर, ओरेगन (यूएस) का सबसे बड़ा शहर है. हाल ही में, यहां का तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस बार यूएस के बढ़ते हुए तापमान ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो कि 1965 में 41.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किा गया था.

(photo credit- getty images)

दिल्ली9
  • 9/9

भारत का दिल्ली शहर भी अपनी गर्मी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. 1 जुलाई को यहां का पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(photo credit- getty images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement