scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Egg Quality Check: सड़े-गले अंडे तो नहीं खा रहे आप? 2 मिनट में चेक करें प्रोटीन के राजा की क्वालिटी

कहीं आप तो नहीं खा रहे सड़ा-गला अंडा?
  • 1/8

अंडे में भरपूर प्रोटीन की वजह से उसे 'प्रोटीन का राजा' कहा जाता है, जो हमारी सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद है. सर्दी में यह हमारे शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ प्रोटीन की कमी को भी पूरा करता है. लेकिन क्या कभी आपने अंडे को खाने से पहले उसकी क्वालिटी चेक (How to check egg quality) करने के बारे में सोचा है. हेल्थ एक्सपर्ट दावा करते हैं कि खराब क्वालिटी वाले अंडे हमारी सेहत के लिए बड़े हानिकारक हैं.

Photo: Reuters

2 मिनट में पहचाने अंडे की क्वालिटी
  • 2/8

दरअसल, लोग बाहर से अंडे की अच्छी कंडीशन देखकर उसे खरीद लेते हैं. लेकिन जब वे किचन में उसे बनाने या उबालने जाते हैं तब उन्हें उसकी असली क्वालिटी के बारे में पता चलता है. MyGovIndia ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अंडे की क्वालिटी को परखने के लिए एक वीडियो अपलोड किया है. ये देखकर आप सिर्फ आप 2 मिनट में अंडे की क्वालिटी का पता लगे सकेंगे.

Photo: Reuters

कैसे पता करें अंडे की क्वालिटी?
  • 3/8

अंडे की क्वालिटी का पता लगाने के लिए आपको एक छोटा सा एक्सपेरीमेंट करना होगा. MyGovIndia द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो के मुताबिक, एक गिलास में पानी लीजिए. ध्यान रखें कि पानी का गिलास आधे से थोड़ा ज्यादा भरा होना चाहिए. इसके बाद एक अंडा लीजिए और उसे पानी में छोड़ दीजिए.

Advertisement
अच्छी क्वालिटी वाले अंडे की पहचान
  • 4/8

पानी में डूबने के बाद अंडा तीन पोजिशन में नजर आ सकता है. पहला, अगर अंडा पानी के तल के बिल्कुल नीचे बैठ गया है तो समझ लीजिए वो अच्छी क्वालिटी का है. इसे आप बेझिझक खा सकते हैं. लेकिन बाकी दो पोजिशन अंडे की खराब क्वालिटी की तरफ इशारा करती हैं, जिसे खाना खतरे से खाली नहीं है.

ये 2 पोजिशन दिखते ही हो जाएं सावधान
  • 5/8

यदि अंडा पानी के तल में जाकर वर्टिकली खड़ा हो जाता है तो इसका मतलब अंडा काफी पुराना है और इसे खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है. पानी में छोड़ने के बाद अगर अंडा पानी के सरफेस पर तैर रहा है या ऊपर आ रहा है तो वो अंदर से सड़ा हुआ हो सकता है. इन दोनों ही सूरतों में अंडा आपकी सेहत को प्रोटीन की बजाए कई सारी बीमारियां दे जाएगा.

 

 

सड़े-गले अंडों से बीमारी
  • 6/8

हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को सड़े, गले या पुराने अंडे ना खालने की सलाह देते हैं. सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के मुताबिक, खराब क्वालिटी के अंडे से साल्मोनेला इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. साल्मोनेला एक तरह का बैक्टीरिया होता है जो फूड पॉयजनिंग का कारण बन सकता है. इससे आपको डायरिया, उल्टी या पेट में ऐंठन की शिकायत हो सकती है. तो अगली बार अंडा खरीदने से पहले ये टिप्स जरूर फॉलो कर लें.

क्यों खाना चाहिए अंडा?
  • 7/8

अंडा गुड कोलेस्ट्रॉल, ल्यूटिन, जेक्सैंथिन एंटीऑक्सीडेंट, अमीनो एसिड, विटामिन-ए और प्रोटीन से भरपूर होता है. जो हमारी मांसपेशियों, आंख, स्किन और हृदय के लिए काफी जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट हमें ब्रेकफास्ट में रोजोना बॉयल एग खाने की सलाह भी देते हैं.

कच्चा अंडा भी बड़ा फायदेमंद
  • 8/8

अक्सर पकाने के बाद अंडे में मौजूद प्रोटीन की मूल संरचना बदल जाती है. लेकिन कच्चा अंडा विटामिन का खजाना होता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी-12 मौजूद होता है. कच्चा अंडा खाने से एनीमिया की समस्या दूर होती है और इससे दिमाग भी तेज होता है.

Advertisement
Advertisement