scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

तपती धरती पर बिना एसी-कूलर अपने घर को कैसे रखें कूल? एक्सपर्ट ने बताया हल

बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 1/10

कोरोना के इस दौर में ज्यादातर लोग घर में रहकर काम कर रहे हैं. जबकि साल 2019 में केवल 5 प्रतिशत लोग ही 'वर्क फ्रॉम होम' करते थे. एक्सपर्ट कहते हैं कि काम के साथ-साथ अच्छी सेहत के लिए घर के टेंपरेचर का बैलेंस होना बहुत जरूरी है. ब्रिटिश सरकार की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब तक घर गर्मियों में ठंडे और सर्दियों में गर्म रहेंगे, तब तक सेहत पर बुरा असर पड़ेगा.

Photo: Getty Images

बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 2/10

कुछ एक्सपर्ट्स का दावा है कि अकेले एयर कंडीशनर 2100 तक ग्लोबल वार्मिंग को 0.5C तक बढ़ा सकते हैं. इसलिए घर के तापमान को नैचुरली बैलेंस करना बहुत जरूरी हो गया है. Passivhaus Trust ऐसी ही बिल्डिंग्स के डिजाइन को बढ़ावा देता है जो हीटिंग और कूलिंग के लिए बहुत कम एनेर्जी का इस्तेमाल करता है. इस संस्था से जुड़े जॉन पाल्मर ने बीबीसी से बातचीत में घर के बेहतर डिजाइन के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं.

Photo: Getty Images

बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 3/10

कूल शेड- एक्सपर्ट का कहना है कि एक अच्छा इन्सुलेशन गर्मियों में घर को ठंडा रखने रखने में मददगार है. साथ ही साथ ये सर्दियों में घर को गर्म भी रखता है. गर्मी के मौसम में दीवारों से थोड़ी बहुत हीट ट्रांसमिट होती है. जबकि गर्मियों के बाद सूर्य की मध्यम किरणें दीवार से घर में दाखिल नहीं हो पाती हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि साउथ फेसिंग सोलर ग्लेजिंग का एक मीटर वर्ग 150 वॉट के बराबर हीट जेनरेट कर सकता है. इसलिए घर में आप इसका प्रयोग कर सकते हैं.

Photo: Getty Images

Advertisement
बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 4/10

घर के शीशे- कुछ हाई-टेक ग्लास जिनका जी-वैल्यू कम होता है, उनसे सूर्य की बहुत कम किरणें निकल पाती हैं. यह गर्मियों में तो उपयोगी है, लेकिन सर्दियों में इससे घर और ज्यादा ठंडा रहने लगता है. एक्सपर्ट का सुझाव है कि इससे बेहतर है कि आप बाहर की तरफ शटर्स का इस्तेमाल करें, जो शीशे (ग्लास) से ज्यादा राहत देंगे.

Photo: Getty Images

बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 5/10

आप ओवरहैंग्स का भी प्रयोग कर सकते हैं जो गर्मियों में शेड देने के साथ-साथ सर्दियों में घर में आने वाली धूप को भी नहीं रोकते हैं. ध्यान रहे कि घर की खिड़कियों का फेस भी हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. खिड़कियों से घर में न केवल सूर्य का प्रकाश आता है, बल्कि ये ताजा हवा का प्रमुख द्वार भी होती हैं.

Photo: Getty Images

बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 6/10

क्रॉस वेंटीलेशन- चार्टेड इंस्टिट्यूट ऑफ बिल्डिंग सर्विस इंजीनियर में शोध की प्रमुख अनास्तासिया माइलोना ने फ्लैट्स के खराब डिजाइन को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि क्रॉस-वेंटिलेशन में विपरीत दीवारों पर खिड़कियों के बीच हवा घर को ठंडा रखने का काम करती है.

Photo: Getty Images

बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 7/10

माइलोना घर की दीवारों पर शीशों की परत चढ़ाने का समर्थन बिल्कुल नहीं करती हैं. उनका कहना है ऐसा करने से सूर्य की ऊष्मा फ्लैट के अंदर दाखिल तो हो जाती है, लेकिन बाहर नहीं निकलती. इससे फ्लैट या कमरे का ताप बढ़ने लगता है. इसलिए घर में क्रॉस वेंटिलेशन की सुविधा जरूर होनी चाहिए.

Photo: Getty Images

बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 8/10

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स- घर में मौजूद कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी फ्लैट के तापमान को बढ़ाने का काम करते हैं. पाल्मर कहते हैं कि फ्रिज अंदर मौजूद सामान को इसलिए ठंडा कर पाता है, क्योंकि वो अपने भीतर की गर्मी को बाहर फेंकता है. यानी जितना बड़ा फ्रिज उतनी ही ज्यादा गर्मी. हॉट वॉटर सिस्टम भी हीट जेनरेट करता है.

Photo: Getty Images

बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 9/10

इससे निपटने के लिए पाल्मर 42 डिग्री सेल्सियस तक गर्म पानी के लिए एक हीट पंप का इस्तेमाल करते हैं. ये सामान्य से ज्यादा ठंडा होने के बावजूद शॉवर के लिए पर्याप्त गर्म होता है और घर को इतना गर्म नहीं करता है.

Photo: Getty Images

Advertisement
बिना एसी-कूलर घर रहेगा कूल
  • 10/10

हीट पंप को एक टू-वे फ्रिज के रूप में समझा जा सकता है. ये पंप बाहर की गर्मी से घर को बचाकर उसे ठंडा कर सकते हैं और सर्दियों में बाहर की ऊष्मा घर में लाकर उसे गर्म भी रख सकते हैं.

Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement