scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Independence Day 2022: तिरंगे वाला साफा बांध PM मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, देखें 9 साल के सभी लुक्स

तिरंगे वाला साफा बांध PM मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • 1/9

भारत आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. पीएम मोदी हर बार अपने दमदार भाषण के साथ-साथ अपने लिबास और साफे से भी देशवासियों का दिल जीतने की कोशिश करते हैं. इस बार पीएम मोदी ने तिरंगे वाला साफा बांधा था. इसमें तीनों रंग सजे दिखाई दिए. पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और नीले रंग के जैकेट के साथ तिरंगे वाली पगड़ी को टीमअप किया था. साल 2014 से लेकर 2021 तक पीएम मोदी की पगड़ी या साफा इसी तरह बहुत चर्चा में रहे हैं.

तिरंगे वाला साफा बांध PM मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • 2/9

2021- साल 2021 यानी कोरोना के संकटकाल के दौरान पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 8वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया था. उस वक्त पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता, ग्रे स्काई ब्लू जैकेट, गले में लाल कढ़ाई वाले स्टोल के साथ गुलाबी और केसरी रंग का साफा बांधा था.

Photo: PTI

तिरंगा पगड़ी बांध पीएम मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • 3/9

2020- वहीं, साल 2020 में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्रीम कलर के ट्रेडिशनल कुर्ते पर संतरी और पीले रंग की पगड़ी बांधी थी.

Photo: PTI

Advertisement
तिरंगे वाला साफा बांध PM मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • 4/9

2019- बात करें 2019 की तो स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी ने व्हाइट कुर्ता, गले में स्टोल के साथ पीले रंग के बेस पर हरी-लाल धारियों वाली पगड़ी राजस्थानी स्टाइल में बांधी थी.

Photo: PTI

तिरंगा पगड़ी बांध पीएम मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • 5/9

2018- साल 2018 में पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ लाल बंधेज किनारी वाला भगवा साफा पहनकर लाल किले पर झंडा फहराया था.

तिरंगे वाला साफा बांध PM मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • 6/9

2017- साल 2017 में जब पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किले से झंडा फहराया था तब उन्होंने हल्के बादामी रंग के कुर्ते पर लाल और पीले रंग के चेक वाली पगड़ी पहनी थी. उस समय भी पीएम के लुक की बहुत प्रशंसा हुई थी.

तिरंगे वाला साफा बांध PM मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • 7/9

2016- 2016 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी ने अपने शानदार लुक से देशवासियों का दिल जीता था. इस बार उन्होंने हाफ स्लीव कॉटन कुर्ते के साथ सतरंगी पगड़ी बांधी थी, जो उन पर काफी फब रही थी.

तिरंगे वाला साफा बांध PM मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • 8/9

2015- वहीं, साल 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी लाल, पीले और हरे रंग की चेक वाली पगड़ी में नजर आए थे. इस पगड़ी को उन्होंने हल्की ऑरेंज शर्ट और बादामी रंग के जैकेट के साथ टीमअप किया था.

तिरंगा पगड़ी बांध पीएम मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • 9/9

2014- साल 2014 में पीएम मोदी ने पहली बार स्वतंत्रा दिवस पर बतौर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. तब पीएम मोदी ने हाफ स्लीव शर्ट के साथ लाल और पीलें रंग की पगड़ी बांधी थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement