भारत आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. पीएम मोदी हर बार अपने दमदार भाषण के साथ-साथ अपने लिबास और साफे से भी देशवासियों का दिल जीतने की कोशिश करते हैं. इस बार पीएम मोदी ने तिरंगे वाला साफा बांधा था. इसमें तीनों रंग सजे दिखाई दिए. पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और नीले रंग के जैकेट के साथ तिरंगे वाली पगड़ी को टीमअप किया था. साल 2014 से लेकर 2021 तक पीएम मोदी की पगड़ी या साफा इसी तरह बहुत चर्चा में रहे हैं.
2021- साल 2021 यानी कोरोना के संकटकाल के दौरान पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 8वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया था. उस वक्त पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता, ग्रे स्काई ब्लू जैकेट, गले में लाल कढ़ाई वाले स्टोल के साथ गुलाबी और केसरी रंग का साफा बांधा था.
Photo: PTI
2020- वहीं, साल 2020 में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्रीम कलर के ट्रेडिशनल कुर्ते पर संतरी और पीले रंग की पगड़ी बांधी थी.
Photo: PTI
2019- बात करें 2019 की तो स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी ने व्हाइट कुर्ता, गले में स्टोल के साथ पीले रंग के बेस पर हरी-लाल धारियों वाली पगड़ी राजस्थानी स्टाइल में बांधी थी.
Photo: PTI
2018- साल 2018 में पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ लाल बंधेज किनारी वाला भगवा साफा पहनकर लाल किले पर झंडा फहराया था.
2017- साल 2017 में जब पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किले से झंडा फहराया था तब उन्होंने हल्के बादामी रंग के कुर्ते पर लाल और पीले रंग के चेक वाली पगड़ी पहनी थी. उस समय भी पीएम के लुक की बहुत प्रशंसा हुई थी.
2016- 2016 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी ने अपने शानदार लुक से देशवासियों का दिल जीता था. इस बार उन्होंने हाफ स्लीव कॉटन कुर्ते के साथ सतरंगी पगड़ी बांधी थी, जो उन पर काफी फब रही थी.
2015- वहीं, साल 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी लाल, पीले और हरे रंग की चेक वाली पगड़ी में नजर आए थे. इस पगड़ी को उन्होंने हल्की ऑरेंज शर्ट और बादामी रंग के जैकेट के साथ टीमअप किया था.
2014- साल 2014 में पीएम मोदी ने पहली बार स्वतंत्रा दिवस पर बतौर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. तब पीएम मोदी ने हाफ स्लीव शर्ट के साथ लाल और पीलें रंग की पगड़ी बांधी थी.