scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Microwave Utensils Offers: बहुत सस्ते दामों में खरीदिए माइक्रोवेव के हर जरूरी बर्तन, कीमत मात्र 285 से शुरू

Microwave Bowl
  • 1/8

जब हम माइक्रोवेव खरीदते हैं तो कुछ ही जरूरी बर्तन कंपनी की तरफ से हमें मिलते हैं, लेकिन असल में माइक्रोवेव का प्रयोग इतना कुछ पकाने बनाने में काम आता है कि बर्तन कम पड़ जाते हैं. साथ ही बाजार में कई बार ये बर्तन काफी महंगे भी मिलते हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं Amazon एक से बढ़कर एक स्टाइलिश माइक्रोवेव बर्तन काफी सस्ते में मिल रहे हैं. आइए शॉपिंग शुरू करते हैं.

Green Bowl
  • 2/8

ऑलिव ग्रीन कलर के ये तीन कटोरे माइक्रोवेव में आसानी से इस्तेमाल हो सकते हैं, साथ ही इन बाउल में आप खाना सर्व भी कर सकते हैं.  पूरे 70 प्रतिशत की छूट के साथ अमेजन इनपर बंपर ऑफर लेकर आया है.स्टेनलेस स्टील के तीन बाउल Amazon.com पर आपको मात्र 419 रुपए में मिल रहे हैं. सिर्फ ऑलिव ग्रीन ही नहीं ये लाल, नीला, हरा कई अमेजिंग कलर्स में उपलब्ध हैं.

Microwave Plate
  • 3/8

ओवल शेप में ये माइक्रोवेव सेफ बर्तन आपकी रसोई की शोभा बढ़ाएगा. इसमें खाना अच्छे से पकेगा क्यूंकि इसकी चौड़ाई काफी ज्यादा है. इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 1600 मिलीलीटर का ये बर्तन amazon. Com सिर्फ 372 रुपए में मिल रहा है. जल्दी कीजिए ये ऑफर सिर्फ 9 तक ही सीमित है.
 

Advertisement
Bread Baking Pan
  • 4/8

ये नॉन स्टॉक बेकिंग ब्रेड पैन चीजें गर्म करने से लेकर ब्रेड बेकिंग में काम आएगा. इसकी ओरिजनल प्राइज 631 रुपए है लेकिन फिलहाल amazon.com इसपर 63 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है जिससे ये आपको मात्र 369 में मिल जायेगा.

Microwave Cake Maker Utensils
  • 5/8

केक खाने शौकीन घर में कई तरह के केक बनाना पसंद करते हैं. माइक्रोवेव में केक बनाने के लिए बर्तन अलग से आता है. Amazon.com पर आपको ये बर्तन मात्र 298 रुपए में मिल रहा है. लेने में देर न करें इस नॉन स्टिक बर्तन पर amazon फिलहाल 70 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है.

Microwave Dinner Set
  • 6/8

माइक्रोवेव सेफ ये सर्विंग बाउल आपके लिए मल्टी पर्पज है. आप इनमें माइक्रोवेव में आसानी से खाना पका भी साथ ही सर्व भी कर सकते हैं. इस डिनर सेट के साथ आपको चम्मच भी मिल रही है. Amazon.com पर ये सेट सिर्फ 499 रुपए में मिल रहा है. 
 

Oven utensils
  • 7/8

माइक्रोवेव में बनाते वक्त उनको ढकना भी बेहद जरूरी है. ढकने के लिए बर्तन अलग से जरूर खरीदें. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. Amazon.com पूरे 68 प्रतिशत की छूट के साथ ये आपको मात्र 285 रुपए का मिल रहा है.

Oven Bowls
  • 8/8

अगर आपको छोटा-मोटा कुछ गर्म करना है तो ये बाउल बेस्ट है. बाउल में खाना सर्व करने के बाद, आप जल्दी से माइक्रोवेव में गर्म कर सकते है. इसीलिए बड़े बर्तनों के साथ ये छोटे-छोटे बाउल होना भी जरूरी है. Amazon.com आपको ऐसे 4 बाउल अलग-अलग कलर में सस्ते दाम में दे रहा है. सिर्फ 299 रुपए देकर आप ये बाउल खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement