कर्नाटक की सिनी शेट्टी मिस इंडिया 2022 बन गई हैं. सिनी ने 31 खूबसूरत कंटेस्टेंट्स को मात देकर ये खिताब अपने नाम किया है. ये इवेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. जहां सिनी के मिस इंडिया बनने की घोषणा की गई.
सिनी के विजेता बनने के साथ ही राजस्थान की रूबल शेखावत फर्स्ट रनर जबकि उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर बनी हैं. इस इवेंट के लिए सिनी ने सिल्वर कलर का खास हाई स्लिट गाउन चुना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
21 साल की सिनी शेट्टी कर्नाटक की रहने वाली हैं लेकिन उनका जन्म मुंबई में ही हुआ है. उन्होंने अकाउंटिंग और फाइनेंस में बैचलर डिग्री हासिल की है.
फिलहाल मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी Chartered Financial Analyst (CFA) का प्रोफेशनल कोर्स कर रही हैं. उन्होंने चार साल की उम्र में नृत्य करना शुरू कर दिया था और 14 साल की उम्र में उन्होंने अपना अरंगेत्रम और भरतनाट्यम पूरा कर लिया था.
सिनी के परिवार वालों ने उनकी पढ़ाई-लिखाई और उनके हर प्रयासों में उनका पूरा साथ दिया. इस बार भी मिस इंडिया प्रतियोगिता बेहद खास रही. कॉम्पटिशन में 31 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.
मिस इंडिया कॉम्पटिशन में भी सिनी ने अपना एक खास डांस परफॉर्मेंस दिया था. सिनी के डांस को जजों के पैनल ने खूब सराहा था. सिनी ने अपनी हाजिरजवाबी से सभी जजों का दिल जीत लिया था.