मॉनसून के आते ही लोगों का चेहरा खिल उठता है. क्योंकि बारिश की बूंदे गर्मी से कई हद तक राहत देती हैं. बरसात का लुत्फ उठाने के लिए ज्यादातर लोगों को चाय के साथ पकौड़ों की जुगलबंदी पसंद आती है तो कई पूरी-पराठे खाने के शौकीन होते हैं.
photo credit- ap_india_weather
पर क्या आप जानतें हैं मॉनसून का मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है. इस मौसम में ज्यादा तला-भुना और मसालेदार भोजन करने से आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. इससे आपकी इम्यूनिटी भी कमजोर पड़ सकती है. ऐसे में खुद को स्वस्थ रखने के लिए और मॉनसून का आनंद उठाने के लिए डाइट में कुछ हेल्दी चीजों को शामिल करें.
photo credit- pixabay
ओट्स- ओट्स आसानी से बनने वाले पसंदीदा नाश्तों में से एक है. इनमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. आप सादा ओट्स की जगह इसमें फल मिलाकर इन्हें और भी ज्यादा न्यूट्रीशस बना सकते हैं. आप इसमें केला, ब्लूबेरी, खजूर, काजू और बादाम मिक्स कर ओट्स का सेवन कर सकते हैं. इससे ना केवल आपको भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं बल्कि काफी देर पेट भरा हुआ होने से आपको भूख का एहसास नहीं होता है.
photo credit- pixabay
सेब और एवोकाडो स्मूदी- मॉनसून का आनंद लेने के लिए सेब और एवोकाडो स्मूदी बेस्ट ऑप्शन है. इसके लिए 1 एवोकाडो, 2 सेब, केला दूध या नारियल पानी लें. एक ब्लेंडर में सभी चीजों को डालकर स्मूदी बाने लें. तैयार स्मूदी को जब मनचाहे तब पिएं.
photo credit- pixabay
पेनकेस्क- पेनकेक्स हेल्दी होने के साथ स्वादिष्ट भी होते हैं. इसमें केले, ब्लूबेरी और भी कई फल मिलाकर इसे बना सकते हैं. आप चाहें तो अपने मनपसंद फल पेनकेक के बैटर में डाल सकते हैं या इसे बना समय पैन पर भी डाल सकते हैं. ब्लूबेरी मिक्स पेनकेक आपके स्वाद में चार-चांद लगा देते हैं.
photo credit- pixabay
चेरी और रसभरी स्मूदी- मॉनसून में फलों की स्मूदी का सेवन करने से मुंह के स्वाद के साथ-साथ सेहत भी बरकरार रहती है. चेरी और रसभरी स्मूदी बनाने के लिए 300 ग्राम चेरी या रसभरी, 200 ग्राम योगर्ट, 1 कप दूध, 1 चम्मच शहद और बर्फ लें. शहद छोड़कर सभी सामग्री को ब्लेंडर में डालकर स्मूदी बना लें. तैयार स्मूदी में शहद और चीया सीड्स मिलाकर इसका आनंद उठाएं.
photo credit- pixabay
मॉनसून में शाम के स्नैक्स में ज्यादा तली हुई मसालेदार चीजों की जगह आप कुछ हेल्दी चीजों का चुनाव कर सकते हैं. शाम के स्नैक्स में फ्रूट चाट बेस्ट ऑप्शन में से एक है. आप अपने मनपसंद फलों को काटकर इसपर काली मिर्च और नमक आदि छिड़कर अपनी फेवरेट फ्रूट चाट बना सकते हैं.
photo credit- pixabay
ड्राई फ्रूट्स- शाम के स्नैक्स में समोसे और पकौड़े की जगह पर आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी कर सकते हैं. इसमें काजू, बादाम और अखरोट आदि शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप मखाना चाट बनाकर भी खा सकते हैं.
photo credit- pixabay
भुने चने- चनों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये ना केवल आपको एनर्जेटिक बनाते हैं बल्कि आपको स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.
photo credit- pixabay
छाछ- छाछ कई औषधीय गुणों से भरपूर है. छाछ का सवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. ये शरीर को अंदर से ताजगी पहुंचाकर इसे स्वस्थ बनाने में मदद करता है. चाय या कॉफी की जगह पर आप छाछ का सेवन कर सकते हैं.
photo credit- pixabay