शरीर में कोशिकाओं के अनियंत्रित रूप से प्रजनन के कारण कैंसर होता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि कानों में अजीब सी झनझनाहट या आवाज माउथ कैंसरी का वॉर्निंग साइन हो सकती है. इसलिए कान में अचानक होने वाली हलचल को नजरअंदाज बिल्कुल न करें.
Photo Credit: Getty Images
कान से जुड़े तीन लक्षण मुंह के कैंसर का संकेत दे सकते हैं. हालांकि, ये बहुत आम लक्षण नहीं हैं. ये सभी लक्षण टैंप्रोमैंडिबुलर जॉइंट (टीएमजे) डिसॉर्डर से ग्रस्त लोगों से मिलते-जुलते हैं. कान में दर्द जो जबड़े और गाल तक फैल सकता है. कान में अजीब सा भरापान या दबाव महसूस होना. कानों में रिंगिंग साउंड या झनझनाहट महसूस होना भी माउथ कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
Photo Credit: Getty Images
माउथ या ओरोफैरिंगल कैंसर के कारण को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि कुछ विशेष कारक इसके बढ़ने की वजह हो सकते हैं. ब्रिटेन के लोगों पर की गई एक स्टडी के मुताबिक, तकरीबन 60 फीसद लोग धूम्रपान यानी स्मोकिंग की वजह से ओरोफैरिंगल कैंसर का शिकार होते हैं.
कैंसर पर हुई स्टडी में ये भी पता चला है कि घर या वर्कप्लेस पर सेकंड हैंड स्मोकिंग (पैसिव स्मोकिंग) से भी लोगों में माउथ या ओरोफैरिंगल कैंसर का थोड़ा खतरा होता है. इसके अलावा एल्कोहल का सेवन भी माउथ या ओरोफैरिंगल कैंसर को ट्रिगर कर सकता है. स्टडी के मुताबिक, करीब 30 प्रतिशत लोग एल्कोहल की वजह से ही माउथ कैंसर का शिकार होते हैं.
Photo Credit: Getty Images
माउथ कैंसर के अन्य लक्षण
होंठ या मुंह के घाव का ठीक न होना
मुंह के अंदर सफेद रंग के धब्बे
दांतो का टूटना
मुंह के अंदर गांठ बनना
मुंह या कान में दर्द
खाने की चीजें निगलने में मुश्किल
Photo Credit: Getty Images
नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक, यदि शुरुआती स्टेज पर ही माउथ कैंसर का पता लगा लिया जाए तो इसे सर्जरी से निकाला जा सकता है. इसमें माउथ कैंसर दोबारा होने की संभावाना बहुत कम ही होती है. NHS का कहना है कि अगर तीन सप्ताह बाद भी मुंह के अंदर अजीब सा बदलाव देखने को मिल रहा है तो डेंटिस्ट या डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए.
Photo Credit: Getty Images
मेयो क्लीनिक के मुताबिक, जब होंठ या मुंह पर कोशिकाएं अपने डीएनए में बदलाव (म्यूटेशन) करती हैं तो ये कैंसर का रूप ले सकती हैं. कोशिकाओं का डीएनए कंटेन सेल्स को बताता है कि उसे क्या करना है. ये म्यूटेशन हेल्दी सेल्स के मर जाने पर कोशिकाओं को बढ़ने और अलग रहने का निर्देश देता है.
Photo Credit: Getty Images