श्रीलंका में ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान विनर को लेकर स्टेज पर ही विवाद हो गया. मिसेज श्रीलंका का ताज पहनाने के बाद विजेता का नाम अचानक ही बदल दिया गया. सिर से ताज उतारने के दौरान पहले विनर घोषित की गई पुष्पिका डी सिल्वा के सिर पर चोट लग गई. इससे नाराज पुष्पिका ने ऑर्गनाइजर टीम के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है.
यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट श्रीलंका के राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था जिसमें पहले पुष्पिका डी सिल्वा को मिसेज श्रीलंका का विजेता घोषित किया गया था. हालांकि इसके तुरंत बाद 2019 की विजेता कैरोलिन जूरि ने डी सिल्वा के सिर ये ताज उतार लिया.
कैरोलिन ने कहा कि डी सिल्वा एक तलाकशुदा महिला हैं और उन्हें गलत तरीके से विजेता बनाया गया है. कैरोलिन ने डी सिल्वा के सिर से विनर का ताज उतार कर रनर-अप को पहना दिया जिसके बाद डी सिल्वा रोते हुए स्टेज से नीचे आ गईं.
कैरोलिन ने दर्शकों को बताया, 'इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का एक नियम है जिसमें तलाकशुदा महिलाएं हिस्सा नहीं ले सकती हैं. इसलिए मैं ये ताज दूसरे नंबर की विजेता को सौंप रहीं हूं.'
वहीं जांच के दौरान समारोह के आयोजकों ने कैरोलिन के इन दावों गलत पाया और कहा कि डी सिल्वा तलाकशुदा नहीं हैं. आयोजकों ने डी सिल्वा से इस पूरे घटनाक्रम के लिए माफी मांगी है. दरअसल डी सिल्वा अपने पति से अलग रहती हैं पर उनका तलाक नहीं हुआ है.
डी सिल्वा का कहना है कि वो स्टेज पर हुई अपनी इस बेइज्जती के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी. डी सिल्वा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि जबरदस्ती ताज उतारने के दौरान उनके सिर में चोट लग गई और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.