कोरोना वायरस अब तेजी से अपना रूप बदल रहा है. ताजा मामला इंडोनेशिया का है जहां कोरोना की नई किस्म का पता चला है जो दस गुना ज्यादा संक्रामक है. ये जानकारी जकार्ता के इज्कमैन इंस्टीट्यूट फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ने दी है. यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, रविवार को कोरोना के 2,858 नए केस सामने आए, जो पिछले महीने आ रहे औसतन मामलों से कहीं ज्यादा है.
PHOTO- REUTERS
इज्कमैन इंस्टीट्यूट के डिप्टी डायरेक्टर हेरावती सुडोयो का कहना है कि कलेक्ट किए गए सैंपल के जीनोम सीक्वेंस में कोरोना का D614G म्यूटेशन पाया गया है. सुडोयो के अनुसार, वायरस का ये रूप घातक तो नहीं लेकिन ज्यादा संक्रामक है. हालांकि उन्होंने इसे लेकर और स्टडी किए जाने की जरूरत बताई है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के पीछे कोरोना का बदलता रूप तो नहीं है.
PHOTO- REUTERS
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वायरस के इस स्ट्रेन की पहचान फरवरी के महीने में ही हो गई थी. वायरस का ये स्ट्रेन यूरोप, अमेरिका सिंगापुर और मलेशिया में भी पाया जा चुका है. यह वायरस अपने पहले के स्वरूपों की तुलना में 10 गुना ज्यादा संक्रामक लेकिन कम घातक है.
PHOTO- REUTERS
इंडोनेशिया यूनिवर्सिटी के महामारी विशेषज्ञ स्याहरिजल सिराइफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल के अंत तक 500,000 तक मामले बढ़ सकते हैं इसलिए इंडोनेशिया के लोगों को सतर्क रहना चाहिए. सिराइफ ने कहा, 'स्थिति गंभीर है और लोकल ट्रांसमिशन वर्तमान में नियंत्रण से बाहर है.'
PHOTO- REUTERS
जकार्ता स्वास्थ्य एजेंसी के एक अधिकारी द्वी ओक्टाविया ने एक बयान में कहा, 'बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें लोगों और सरकार की तरफ से जागरूकता बढ़ाने और सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है.' ओक्टाविया ने सबसे घर पर रहने का आग्रह करते हुए लोगों से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की.
PHOTO- REUTERS
अमेरिका में इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ इनफेक्शियस डिजीज के अध्यक्ष पॉल टमब्याह ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से इस बात के सबूत मिलते हैं कि इससे मृत्यु दर में गिरावट आई है जो बताता है कि ये कम घातक है. उन्होंने कहा कि म्यूटेट होने के बाद अधिकांश वायरस उतने गंभीर नहीं रह जाते हैं. उन्होंने कहा, 'शायद ये एक अच्छी बात है कि ये वायरस अधिक संक्रामक तो है, लेकिन कम घातक है.'
PHOTO- REUTERS
इससे पहले मलेशिया में भी कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन का पता चला था कि जो कि पहले के वायरस की तुलना में दस गुना ज्यादा संक्रामक था. अगस्त की शुरुआत में मलेशिया के स्वास्थ्य महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्ला ने वायरस का नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद लोगों से ज्यादा सावधान रहने का आग्रह किया था.
PHOTO- REUTERS
नूर हिशाम ने चेतावनी देते हुए कहना था कि वायरस का नया स्ट्रेन 10 गुना अधिक संक्रामक और हो सकता है कि वर्तमान में वैक्सीन की सारी कोशिशें बेकार हो सकती हैं. हालांकि पॉल टमब्याह इससे इत्तेफाक नहीं रखते. टमब्याह का कहना है कि म्यूटेशन से वायरस में ऐसा बदलाव नहीं आएगा कि जिससे वैक्सीन बेकार हो जाए.
PHOTO- REUTERS