scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

खुशखबरी: ब्रिटेन-द. अफ्रीका में तबाही मचा रहे नए कोरोना स्ट्रेन पर असरदार Pfizer की वैक्सीन

Pfizer-BioNTech की वैक्सीन असरदार
  • 1/7

कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन के बाद दक्षिण अफ्रीका में भी तबाही मचा रहा है. हालांकि फाइजर इंक और बायोटेक की वैक्सीन (Pfizer and BioNTech Corona Vaccine) ने कोरोना वायरस के इस नए रूप के खिलाफ एक उम्मीद पैदा की है. यूएस ड्रगमेकर द्वारा आयोजित एक लेबोरेटरी स्टडी के मुताबिक, ये दोनों वैक्सीन कोरोना वायरस के नए हाइली ट्रांसमिटेड वेरिएंट पर भी असरदार हैं.

Photo: Reuters

जल्द काबू में आ सकता है नया स्ट्रेन!
  • 2/7

हालांकि, इस अध्ययन की अभी तक समीक्षा नहीं हुई है. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल के साइंटिस्ट और फाइजर ने अभी फिलहाल ये संकेत दिए हैं कि वैक्सीन स्पाइक प्रोटीन के कथित N501Y म्यूटेशन के साथ वायरस को बेअसर करने में प्रभावी थी. अगर ऐसा हुआ तो वायरस के इस नए स्ट्रेन को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा.

कैसे हुआ शोध?
  • 3/7

फाइजर के टॉप वायरल वैक्सीन साइंटिस्ट फिल डॉरमिजर ने कहा, 'वायरस के तेजी से फैलने के पीछे ये म्यूटेशन जिम्मेदार हो सकता है. वैज्ञानिक वायरस के बच निकलने और एंटीबॉडी के बेअसर होने को लेकर भी चिंतित थे.' यह स्टडी उन लोगों के ब्लड सैम्पल पर आधारित हैं, जिन्हें ये वैक्सीन दी गई था. इस शोध के निष्कर्ष सीमित हैं, क्योंकि इसमें तेजी से फैलने वाले वायरस के नए वेरिएंट में पाए गए सभी म्यूटेशन की जांच नहीं की गई है.

Photo: Reuters

Advertisement
वैज्ञानिकों की जागी उम्मीद
  • 4/7

डॉरमिजर ने ये भी कहा कि म्यूटेशन पर वैक्सीन के असर ने हमारा उत्साह बढ़ाया है. इससे पहले कंपनी ने 15 अन्य म्यूटेशन्स को भी टेस्ट किया था. अब तक हम कुल 16 म्यूटेशन्स की जांच कर चुके हैं और इससे पहले किसी म्यूटेंट पर इसका प्रभाव नहीं दिखा था. तो ये एक एक अच्छी खबर है.

Photo: Reuters

ब्रिटेन-द.अफ्रीका की स्ट्रेन पर होगा टेस्ट
  • 5/7

डॉरमिजर ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के वेरिएंट में एक और नया म्यूटेशन देखा गया है. E484K नाम के इस वेरिएंट पर भी ध्यान दिया जा रहा है. अब वैज्ञानिक ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में मिले म्यूटेशन के खिलाफ वैक्सीन के असर को देखने के लिए भी टेस्ट आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में उन्हें कुछ जरूरी डेटा मिल जाए.

Photo: Reuters

क्या नए वेरिएंट को रोक पाएंगे वैक्सीन?
  • 6/7

वैज्ञानिकों को इस बात की चिंता भी सता रही है कि जो वैक्सीन अब तक आई हैं, शायद वो वायरस के नए वेरिएंट को रोकने में कारगर न हों. खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका में फैल रहे स्ट्रेन को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग में सेल्युलर माइक्रोबायोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर साइमन क्लार्क ने कहा कि इस सप्ताह दोनों वेरिएंट में कुछ कॉमन फीचर देखे गए हैं.

Photo: Reuters

6 हफ्तों में सुस्त हो सकता है नया स्ट्रेन
  • 7/7

फाइजर और बायोटेक के अलावा मॉडर्ना इंक की वैक्सीन, जो कि सिंथेटिक मैसेंजर RNA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, जो जरूरत पड़ने पर वायरस के नए म्यूटेशन एड्रेस का तेजी से पता कर सकती है. वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया है कि स्ट्रेन में आ रहे बदलाव को छह सप्ताह में कम किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement