scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Ramadan 2022: पूरी दुनिया से आईं रमजान महीने में इबादत की तस्वीरें, देखें

ramzan
  • 1/10

रमजान का पाक महीना खत्म होने वाला है. रमज़ान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना होता है. इस महीने दुनिया भर के मुसलमान पूरी श्रद्धा और शुद्धता के साथ रोज़े रखते हैं. अगर किसी व्यक्ति का कोई रोजा छूट जाता है, तो उसे आगे की तारीख में रखा जा सकता है या फिर किसी जरूरतमंद को खाना देकर इसे बराबर किया जा सकता है. रोजे की शुरुआत सूर्योदय से पहले होती है जिसे सहरी कहते हैं और सूर्यास्त के बाद इफ्तार किया जाता है. तस्वीरों में देखते हैं कि दुनिया भर के मुस्लिम किस तरह से रमजान मना रहे हैं.

delhi
  • 2/10

दिल्ली, भारत- रमजान के दौरान दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मस्जिद में मुस्लिम हर शुक्रवार की नमाज में शामिल होते हैं.

turkey
  • 3/10

इस्तांबुल, तुर्की- रमजान के पवित्र महीने के दौरान हागिया सोफिया ग्रैंड मस्जिद के सामने लोग यहां इफ्तार कर रहे हैं.

Advertisement
jakarta
  • 4/10

जकार्ता, इंडोनेशिया- इस्तिकलाल मस्जिद में रमजान के पवित्र महीने की पहली पूर्व संध्या पर महिलाएं 'तरावीह' नाम से सामूहिक प्रार्थना करती हैं.

Kenya
  • 5/10

केन्या- केन्या के नैरोबी में जामिया मस्जिद के अंदर रमजान के पवित्र महीने के दौरान शुक्रवार की नमाज की शुरुआत से पहले मुस्लिम लड़कियां कुरान पढ़ रही हैं.

jerusalam
  • 6/10

यरुशलम- यरुशलम के पुराने शहर में रमजान के दौरान एक मुस्लिम महिला डोम ऑफ द रॉक के पास अपनी बच्ची के साथ खेलती नजर आ रही है.

Malaysia
  • 7/10

मलेशिया- मलेशिया के कुआलालंपुर में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल का एक छात्र कुरान पढ़ रहा है. यहां छात्र एक साथ मिलकर रोज़ा खोलते हैं.

egypt
  • 8/10

काहिरा, मिस्र- मिस्र के काहिरा में इफ्तार सभा में एक साथ इकट्ठे होकर सूर्यास्त के समय अपना रोज़ा खोल रहे हैं.

Iraq
  • 9/10

इराक- नजफ़ शहर के अल-सहला मस्जिद में रमजान के महीने में लोग एक साथ नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा होते हैं.

Advertisement
syria
  • 10/10

सीरिया- युद्ध से क्षतिग्रस्त इमारतों के बीच सीरिया के लोग रमजान के पवित्र महीने के दौरान इफ्तार करने के लिए इकट्ठा हुए हैं.

Advertisement
Advertisement