scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Happy B'day Sara Tendulkar: 23 की हुईं सारा तेंदुलकर, जानें इनसे जुड़ी 10 बेहद दिलचस्प बातें

23 की हुई सारा तेंदुलकर
  • 1/12

Happy birthday Sara Tendulkar: टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर आज अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सारा की फैमिली से तो पूरी दुनिया वाकिफ है, लेकिन उनके बारे में कई ऐसी दिलचस्प बातें हैं जो शायद फैंस को नहीं पता होंगी. मुंबई में जन्मीं सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन (UCL) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया है.

Photo: Instagram

अपने पैरों पर खड़े होने की तैयारी
  • 2/12

सारा तेंदुलकर का नाम खेल जगत के सबसे फेमस सेलिब्रिटी स्टार किड्स में आता है. पढ़ाई के बाद अब वह अपने पैरों पर खड़ी होने के लिए तैयार हैं और खुद की एक अलग पहचान बनाने में जुटी हैं.

Photo: Instagram

सहारा कप जीतने के बाद पड़ा सारा नाम
  • 3/12

फैंस को जानकर हैरानी होगी कि सारा का नाम क्रिकेट के एक लोकप्रिय टूर्नामेंट 'सहारा कप' के नाम पर रखा गया है. यह पहला ऐसा टूर्नामेंट था जो 1997 में सचिन ने बतौर कप्तान पहली बार जीता था.

Photo: Instagram

Advertisement
जब बेटी पैदा होने की खुशी में सचिन ने किया ये काम
  • 4/12

साल 1990 में जब सचिन तेंदुलकर ने मैनचेस्टर में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था, तब उन्हें तोहफे में शैंपेन की एक बोतल मिली थी. सचिन उस वक्त अंडर-18 थे, इसलिए उन्होंने ये बोतल नहीं खोली. लेकिन 8 साल बाद जब सारा का जन्म हुआ तो सचिन ने खुशी के मौके पर वही शैंपेन खोली थी.

Photo: Instagram

सारा के नाम से फेक ट्विटर अकाउंट
  • 5/12

स्टार किड होने की वजह से कई बार सारा के लिए मुश्किलें भी खड़ी हुई हैं. साल 2018 में साइबर पुलिस ने अंधेरी से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया था, जो सारा के नाम से फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर बड़े राजनेताओं के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया करता था.

Photo: Instagram

रणवीर सिंह हैं सारा के फेवरेट
  • 6/12

सूत्रों के मुताबिक, रणवीर सिंह सारा तेंदुलकर के फेवरेट बॉलीवुड एक्टर हैं और बाजीराव मस्तानी उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है. सारा को फिल्मों का बहुत शौक है और वह अक्सर दोस्तों के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने जाती हैं.

Photo: Instagram

बॉलीवुड में कदम रखने की अफवाह
  • 7/12

कुछ समय पहले तो ऐसी भी अफवाहें उड़ी थीं कि सारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहिद कपूर के अपॉजिट डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि, सचिन तेंदुलकर ने ऐसी खबरों को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया था.

Photo: Instagram

पिता से सारा का लगाव
  • 8/12

थोड़े दिन पहले सारा तेंदुलकर ने डैडी सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस पुरानी तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा था, 'एक प्रोटेक्टिव, केयरिंग और क्रेजी पिता होने के लिए थैंक्यू पापा.'

Photo: Instagram

अर्जुन से दोस्त जैसी बॉन्डिंग
  • 9/12

सारा और अर्जुन की बॉन्डिंग भाई-बहन से ज्यादा बेस्ट फ्रेंड जैसी है. अर्जुन तेंदुलकर के 18वें बर्थडे पर सारा ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया था.

Photo: Instagram

Advertisement
मां के दिल के बेहद करीब
  • 10/12

सारा अपनी मां अंजली तेंदुलकर के काफी करीब हैं. मदर्स डे पर मां के साथ अपनी ये तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, 'आपने हमारे लिए जो किया है और जो कर रही हैं, उसका मोल मैं कभी नहीं चुका सकती. हम तीनों उससे ज्यादा प्यार करते हैं जितना आपने कभी सोचा होगा.'

Photo: Instagram

सचिन की बायोपिक पर सारा का रिएक्शन
  • 11/12

सचिन की बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' के प्रीमियर पर सारा ने कहा था, 'बचपन में मैं अपने पिता की महानता से अंजान थी. मेरे लिए वह सिर्फ एक साधारण पिता थे. लेकिन उनकी बायोपिक देखने के बाद मुझे पता चला कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं.'

Photo: Instagram

ट्रेडिशनल ड्रेस में दिलचस्पी
  • 12/12

पार्टी या किसी बड़े इवेंट में अक्सर सारा फैमिली या फ्रेंड्स के साथ नजर आती हैं. उन्हें वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना भी काफी पसंद है.

Photo: Instagram

Advertisement
Advertisement