scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

सीरम इंस्टीट्यूट ने शुरू किया एक और वैक्सीन पर काम, नाक के जरिए दी जाएगी डोज

कोडाजेनिक्स पर काम शुरू
  • 1/8

दुनिया की सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीन की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ने अमेरिकी बायोटेक कंपनी कोडाजेनिक्स (Codagenix Inc) के साथ मिलकर कोरोना की जिस वैक्सीन के लिए करार किया था, उसे बनाने का काम अब शुरू कर दिया है. इस वैक्सीन की खास बात ये है कि इसे नाक के जरिए दिया जाएगा. 

वैक्सीन का नाम CDX-005
  • 2/8

कोडाजेनिक्स की तरफ से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई. इस वैक्सीन का नाम CDX-005 दिया गया है. इस वैक्सीन कैंडिडेट ने जानवरों पर अपना प्री क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है. अब कंपनी इस साल के अंत तक UK में इस वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल शुरू करेगी. कंपनी का दावा है कि प्री क्लिनिकल स्टडी में  वैक्सीन के अच्छे नतीजे आए हैं.

वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल
  • 3/8

कोडाजेनिक्स के सीईओ जे रॉबर्ट कोलमैन ने कहा, 'सीरम इंस्टीट्यूट के तकनीकी और आर्थिक सहयोग को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि ये साल खत्म होने से पहले वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो जाएगा और वैक्सीन पर तेजी के साथ काम होगा.'

Advertisement
कोडाजेनिक्स वैक्सीन की खासियत
  • 4/8

कोलमैन ने कहा कि इस वैक्सीन को बनाने में ऐसे सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है जो वायरस के म्यूटेशन को देखते हुए SARS-CoV-2 के जीनोम को रिकोड करता है. अभी इस वैक्सीन में रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता नहीं है, फिर भी ये शरीर में मजबूत टी सेल्स (T cell) और एंटीबॉडी बनाती है.

दूसरी वैक्सीन से अलग है CDX-005
  • 5/8

कोलमैन ने बताया कि उनकी वैक्सीन कोरोना वायरस की अन्य वैक्सीन से काफी अलग है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल जो वैक्सीन बनाई जा रही हैं वो एडिनोवायरस वेक्टर पर आधारित हैं और वो सिर्फ स्पाइक प्रोटीन को टार्गेट करती हैं, जबकि CDX-005 वैक्सीन अलग तरीके से काम करेगी. इसे इंजेक्शन की बजाय नाक के जरिए दिया जाएगा, जोकि ज्यादा असरदार साबित होगी और इससे मरीजों को भी सहूलियत होगी.'

सीरम इंस्टीट्यूट को मंजूरी
  • 6/8

कोडाजेनिक्स कंपनी ने अपने बयान में बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट को ये वैक्सीन बनाने के लिए भारत के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) की जेनेटिक मैनीपुलेशन की समीक्षा समिति से आवश्यक नियामक मंजूरी मिल गई है.  कंपनी की तरफ से कहा गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया भर में वैक्सीन उपलब्ध कराने की तैयारी करने के अलावा इसकी सुरक्षा और प्रभाव पर स्टडी भी करेगा.

भविष्य के लिए भी कारगर
  • 7/8

कोडाजेनिक्स वैक्सीन प्रोग्राम में निवेश करने वाली कंपनी Adjuvant Capital के मैनेजिंग पार्टनर ग्लेन रॉकमैन ने कहा, 'वैक्सीन में इस्तेमाल सॉफ्टेवेयर की वजह से कोडाजेनिक्स मौजूदा वैक्सीन में न केवल सबसे ज्यादा कारगर, बल्कि किफायती भी साबित होगी और भविष्य में आने वाली अन्य महामारी पर भी काम करेगी.

जिनोम को रिकोड करने पर काम
  • 8/8

कोडाजेनिक्स क्लिनिकल स्टेज सिंथेटिक बायोलॉजी कंपनी है जो वायरस के जिनोम को रिकोड करने पर काम करती है. आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट कोडाजेनिक्स वैक्सीन के अलावा ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का भी पार्टनर है और इसके क्लिनिकल ट्रायल पर काम कर रहा है.

Advertisement
Advertisement