scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

STD Facts: सेक्स के जरिए हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां, जानें 6 जरूरी बातें

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज
  • 1/9

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज (STDs) एक तरह का इंफेक्शन होता है जो यौन संपर्क के माध्यम एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में भारत के लगभग 3 करोड़ लोग STDs से संक्रमित पाए गए थे. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज वैसे तो आम है लेकिन ज्यादातर लोग इस पर खुलकर बात नहीं करते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, STDs से जुड़ी कुछ खास बातें हर किसी के लिए जानना जरूरी है.
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिलाओं को STD का ज्यादा खतरा-
  • 2/9

महिलाओं को STD का ज्यादा खतरा- महिलाओं में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज होने का खतरा ज्यादा होता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं का जननांग ज्यादा संवेदनशील होता है इसलिए उनमें STD की संभावना हमेशा ज्यादा रहती है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिलाओं को STD का ज्यादा खतरा
  • 3/9

STD का इलाज होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसकी वजह से कई गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है. इसकी वजह से कई महिलाओं को पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज भी हो जाता है. महिलाएं खुद और अपने पार्टनर को भी कंडोम का इस्तेमाल करने की सलाह देकर STD के खतरे को कम कर सकती हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
कुल 35 तरह के  STDs होते हैं
  • 4/9

कुल 35 तरह के STDs होते हैं- क्या आप जानते हैं सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज कुल 35 तरह की होती हैं. ज्यादातर होने वाले STDs ह्युमैन पैपिलोमावायरस (HPVs) हर्पीज, सिफलिस, हेपेटाइटिस, गोनोरिया, क्लैमाइडिया और ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) हैं लेकिन इनके अलावा भी कई और  STDs हैं. इनमें से कुछ  STDs यौन संपर्क से नहीं फैलते हैं बल्कि ब्लड ट्रान्सफ्यूशन से भी फैल सकते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

STD की वजह से इनफर्टिलिटी हो सकती है
  • 5/9

STD की वजह से इनफर्टिलिटी हो सकती है- सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज का इलाज नहीं किया गया तो इसकी वजह से इनफर्टिलिटी भी हो सकती है. STD की वजह से इनफर्टिलिटी होने का खतरा पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा होता है. गोनोरिया और क्लैमाइडिया के फैलोपियन ट्यूब में फैलने से महिलाओं की फर्टिलिटी पर इसका असर पड़ता है और इसकी वजह से प्रेग्नेंसी में दिक्कत आती है. STD की वजह से पुरुषों में भी इनफर्टिलिटी के मामले देखे जाते हैं. इसलिए किसी भी तरह की दिक्कत महसूस होने पर बिना झिझक डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कुछ STD एसिम्टोमैटिक होते हैं
  • 6/9

कुछ STD एसिम्टोमैटिक होते हैं- कुछ सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज एसिम्टोमैटिक होते हैं. इसका मतलब है कि ये इंफेक्शन बिना लक्षण के भी किसी में फैल सकता है. इसके कोई स्पष्ट लक्षण नहीं है जिसकी वजह से डॉक्टर सीधे तौर पर बता सके कि आप STD से पीड़ित हैं. खासतौर से हरपीज और क्लैमाइडिया का पता नहीं चल पाता है क्योंकि कुछ मामलों में इनमें कुछ भी लक्षण नहीं होते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

STDs किसी भी तरह की यौन गतिविधि से फैल सकता है
  • 7/9

STDs किसी भी तरह की यौन गतिविधि से फैल सकता है- सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज से बचाव के लिए सबसे अच्छा तरीका कंडोम ही है लेकिन फिर भी ये 100 प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी नहीं देता. भले ही आप किसी भी तरह की यौन गतिविधि में शामिल हों, STDs का खतरा हमेशा बना रहता है. इसलिए प्रोटेक्शन का हमेशा इस्तेमाल करें.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नवजात बच्चे भी STDs से प्रभावित हो सकते हैं
  • 8/9

नवजात बच्चे भी STDs से प्रभावित हो सकते हैं- लक्षण ना दिखने पर भी प्रेग्नेंट महिलाओं को STDs का टेस्ट कराना चाहिए. कुछ सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज जैसे HIV और हेपेटाइटिस बी, मां से अजन्मे या फिर नवजात बच्चों में भी जा सकते हैं. कुछ एसटीडी बच्चे के जन्म के दौरान समस्याएं पैदा कर सकते हैं जिसकी वजह से बच्चे का जन्म समय से पहले या फिर बच्चा कम वजन का पैदा हो सकता है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज
  • 9/9

अगर प्रेग्नेंसी के समय सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज का पता चलता है तो डॉक्टर ट्रीटमेंट के जरिए इसका इलाज कर सकते हैं. गंभीर अवस्था में पाए जाने पर डॉक्टर ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी की सलाह दे सकते हैं.
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement
Advertisement