scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Valentine Week 2022: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को कराएं स्पेशल फील, इन गिफ्ट्स के साथ करें प्यार का इजहार

Valentine Day gifts
  • 1/6

Chocolate Day Gift Ideas and Offer: लव बर्ड्स के लिए 7 से 14 फरवरी का हफ्ता बेहद खास होता है. इसे वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) कहते हैं. इस हफ्ते का तीसरा दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप भी आज ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. तो हम आपके लिए कुछ चॉकलेट गिफ्ट इडियास लेकर आए हैं. ये गिफ्ट आपके क्रश या पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएंगे.  

chocolate Day gift
  • 2/6

Luxury Ferrero Rocher Bouquet: चॉकलेट सभी को पसंद होती है. ऐसे में फ़रेरो रॉशर चॉकलेट से बना हुआ यह बुके आपके क्रश को जरूर पसंद आयेगा. इस बुके में Ferrero Rocher के 16 पीस हैं और यह पिंक कलर के पेपर में रैप है. यह बहुत ही खूबसूरत और अनोखा गिफ्ट आइडिया है. Ferns N Petals पर यह आपको मात्र 1549 रुपये में मिल रहा है.

chocolate Day
  • 3/6

Assorted Chocolates Basket Arrangemen: यह चॉकलेट बास्केट आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगी. इसमें कई तरह की चॉकलेट है. इस बास्केट में 5 कैडबरी डेरी मिल्क, 5 किटकैट और 5 फाइवस्टार हैं. ये सभी चॉकलेट एक बास्केट में सजाई गई हैं. Ferns N Petals पर इस गिफ्ट पैक का MRP 949 रुपये  है.

Advertisement
Valentine Week
  • 4/6

6 Red Roses Chocolate Bouquet: इस बुके में आपको 6 रेड रोज और 6 कैडबरी डेरी मिल्क चॉकलेट मिलेंगी. इन रोजिस और चॉकलेट को रेड कलर क पेपर में पैक किया गया है. यह बहुत ही खूबसूरत बुके है. यह खास रोज डे के लिए बनाया गया है. इस बुके पर 9% का डिस्काउंट मिल रहा है. Ferns N Petals पर इसकी MRP 769 रुपये है. लेकिन ऑफ के बाद यह आपको मात्र 699 रुपये में मिल रहा है.

offers on gift
  • 5/6

Chocolaty Heart Of Roses: यह हार्ट शेप रोज और चॉकलेट बॉक्स थोड़ा महंगा है. लेकिन यह बहुत ही स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है. इसमें आपको 20 रोज और 20 फ़रेरो रॉशर चॉकलेटएक हार्ट शेप बॉक्स में रेड पेपर कवर किए हुए मिलेंगे.  Ferns N Petals पर यह आपको 3099 रुपये में मिल रहा है. 
 

gift idea
  • 6/6

Break Apart Kitkat Choclairs Heart Pie: यह किटकैट चॉकलेट से बना हुआ एक हार्ट पाई है. इसमें 19 किटकैट चॉकलेट को बंधा गया है और बीच में 25 कैडबरी चॉकोलेयर कैंडी राखी गई हैं. यह दिखने में बहुत ही अट्रैक्टिव है. Ferns N Petals पर यह आपको 1649 रुपये में मिल रहा है. 

Advertisement
Advertisement