scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Bone Health: हड्डियों के लिए घातक वजन घटाने का ये फॉर्मूला, भविष्य में परिणाम भयंकर

वजन घटाना हड्डियों के लिए खतरनाक
  • 1/6

वजन घटाने के लिए लोग स्पेशल डाइट से लेकर जिम ट्रेनिंग, कैलोरी बर्न करने वाले सप्लीमेंट्स और तमाम दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो स्लिम-फिट बॉडी की चाहत में 'स्लीव गेस्ट्रेक्टॉमी' नाम की कॉमन बैरिएट्रिक सर्जरी (Weight loss surgery) का सहारा लेने लगे हैं. एक नई स्टडी में इस सर्जरी के भयानक नुकसान सामने आए हैं.

Photo: Reuters

10 साल में 100 गुना बढ़े मामले
  • 2/6

स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी में इंसान का वजन घटाने के लिए पेट का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा हटा दिया जाता है. साइंस डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरों में स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी के जरिए वजन घटाने के मामले साल 2005 से 2014 के बीच 100 गुना ज्यादा हुए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट ने दावा किया है कि वजन घटाने के इस तरीके से हड्डियों (Weak bone) पर बुरा असर पड़ता है.

लंबे समय तक हड्डियों पर बुरा असर
  • 3/6

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (बॉस्टन) में रेडियोलॉजी की प्रोफेसर मिरियम ए. ब्रेडैला कहती हैं, 'वजन घटाने वाली इस बैक्टीरियल सर्जरी का इंसान की हड्डियों पर लंबे समय तक बुरा असर पड़ सकता है.' इस स्टडी में मोटापे से ग्रस्त 52 किशोरों के शरीर की जांच की गई. इनमें से 26 को स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी के अंतर्गत रखा गया था.

Advertisement
क्यों होती है दिक्कत?
  • 4/6

करीब एक साल तक किशोरों की हेल्थ को मॉनिटर करने के बाद शोधकर्ताओं ने उनके वजन में 13 से 28 किलोग्राम की कमी दर्ज की. साथ ही उनकी हड्डियों में 'मैरो फैट' ज्यादा पाया गया और लुम्बर स्पाइन में 'लॉस ऑफ बोन डेंसिटी' की समस्या देखी गई.

Photo: samba kone abdoulaye bana stanislas andre toure

हार्मोन और पोषक तत्वों असर
  • 5/6

डॉ. ब्रेडैला ने बताया कि स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी के बाद हड्डियों में लॉस ऑफ बोन डेंसिटी की आशंका थी, क्योंकि ज्यादा वजन हड्डियों को मजबूत बनाता है. लॉस ऑफ बोन डेंसिटी के अलावा हमारे हार्मोन और शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों पर भी इसका बुरा असर होता है.

भविष्य में गंभीर हो सकते हैं परिणाम
  • 6/6

उन्होंने कहा, 'हमें ऐसे मैकेनिज्म तलाशने की जरूरत है जो इन किशोंरों में मोटापे के साथ-साथ इनकी हड्डियों के लिए भी सुरक्षित हो. किशोरावस्था हड्डियों और मांसपेशियों के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण समय है. इस समय सेहत के साथ किया गया गलत प्रयोग भविष्य में भयंकर नुकसान दे सकता है.

Advertisement
Advertisement