अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2020) के दौरान ट्विटर पर 'पनीर टिक्का' (Paneer Tikka) के ट्रेंड से सोशल मीडिया यूजर बड़े हैरान हैं. इस क्लासिकल डिश का अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव से सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी की भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल के एक ट्वीट की बदौलत 'पनीर टिक्का' ट्रेंड में आ गया है.
दरअसल, चुनाव से पहले की रात प्रमिला जयपाल ने डेमोक्रेटिक की वाइस प्रेजीडेंट की उम्मीदवार कमला हैरिस के सम्मान में एक खास डिश बनाने का फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने भारतीय परंपरा के पनीर टिक्का को चुना. बता दें कि हाल ही में कमला हैरिस के पति ने बताया था कि उनकी पत्नी की फेवरिट डिश टिक्का है.
Photo: Reuters
55 वर्षीय प्रमिला जयपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आज रात कमला हैरिस वाइस प्रेजीडेंट के सम्मान में पनीर टिक्का है, क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनका पसंदीदा नॉर्थ इंडियन फूड टिक्का है!' उन्होंने अमेरिकी नागरिकों से वोट देने का आग्रह करते हुए हैशटैग में 'बाइडन-हैरिस 2020' भी जोड़ा.
इसके बाद प्रमिला जयपाल ने ट्विटर पर नॉर्थ इंडियन डिश की तस्वीर और उसकी रेसिपी भी साझा की. उन्होंने लिखा 'आप टिक्के को सीधा खा भी सकते हैं या उसमें मसाला डाल सकते हैं जो एक करी की तरह है! एन्जॉय.'
हालांकि, प्रमिला जयपाल के पनीर टिक्के का ऐसा वर्जन देखकर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर कुछ यूजर्स ने भौंहें चढ़ा लीं. कुछ यूजर्स ने कहा कि ये ट्रेडिशनल पनीर टिक्का जैसा बिल्कुल नहीं है, जिसे ग्रेवी के साथ सर्व नहीं किया जाता है. कई ट्विटर यूजर्स ने इसका मजाक भी उड़ाया.
Image twitted by Pramila Jayapal
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'प्रमिला ने मलाई पनीर ऑर्डर किया है और वो उसे पनीर टिक्का बता रही हैं. उन्होंने इसे बनाया नहीं है, इसलिए उन्हें नहीं मालूम कि ये डिश कौन सी है.'
Photo: Reuters