scorecardresearch
 

चेहरे पर इतने बाल कि लोग मारते हैं पत्थर! दुनिया में सिर्फ 50 लोगों को है ये दुर्लभ बीमारी

मध्य प्रदेश के छोटे से गांव नंदलेटा के रहने वाले एक 17 साल के लड़के के शरीर पर इतने अधिक बाल हैं कि लोग उसे देखकर पत्थर मारते हैं और डरते हैं कि वह उन्हें काट लेगा. लड़की की यह स्थिति हाइपरट्रिचोसिस (Hypertrichosis) या वेयरवोल्फ सिंड्रोम (Werewolf syndrome) के कारण हुई है.

Advertisement
X
17 साल का लड़का ललित पाटीदार
17 साल का लड़का ललित पाटीदार

कुछ लोगों के शरीर पर बाल होते हैं तो कुछ के शरीर पर नहीं. कुछ के शरीर पर नॉर्मल बाल होते हैं तो कुछ के शरीर पर काफी अधिक.  जिनके शरीर पर सामान्य से अधिक बाल आते हैं वह बाल से साथ ही जीते हैं या फिर बालों को हटाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. भारत में एक बच्चा ऐसा भी है जिसके चेहरे पर इतने बाल हैं कि उसे देखकर कोई भी डर सकता है. यह मामला मध्य प्रदेश के छोटे से गांव नंदलेटा का है जहां का रहने वाला एक 17 साल का लड़का एक सिंड्रोम से पीड़ित है जिसके कारण उसके चेहरे पर इतने अधिक बाल हैं. यह लड़का कौन है और उसे कौन सा सिंड्रोम है जिसके कारण उसके चेहरे पर सामान्य से कई गुना अधिक बाल हैं? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement

कौन है ये लड़का

ललित पाटीदारल मध्यप्रदेश का रहने वाला है

17 साल के इस लड़के का नाम ललित पाटीदार (Lalit Patidar) है जो सामान्य परिवार से आते हैं. ललिल अभी बारहवीं क्लास का स्टूडेंट है और परिवार की मदद के लिए खेती भी करता है. ललित, हाइपरट्रिचोसिस (Hypertrichosis) या वेयरवोल्फ सिंड्रोम (Werewolf syndrome) के साथ पैदा हुआ था जो ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे, बाहों और शरीर के अन्य हिस्सों पर बालों की सामान्य से अधिक ग्रोथ होने लगती है.

बच्चे और लोग देखते ही डर जाते हैं

ललित ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं 17 साल का हूं और स्कूल भी जाता हूं. शुरुआत में छोटे बच्चे और लोग मुझे देखकर डर जाते थे. बच्चों को लगता था कि मैं उन्हें किसी जानवर की तरह काट लूंगा. मेरे माता-पिता ने मुझे बताया कि बचपन से ही मेरे चेहरे-शरीर पर इतने अधिक बाल हैं. मेरे माता-पिता का बोलना है कि मेरे जन्म के बाद डॉक्टर्स ने शेव किया था. जब मैं छह या सात साल का था तब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. कुछ समय बाद मैंने ध्यान दिया कि मेरे शरीर पर बाल बहुत अधिक बढ़ रहे हैं. लोग मुझे बंदर-बंदर कहकर चिढ़ाते थे और मुझसे दूर भागते थे."

Advertisement

ललित ने आगे कहा, "जब मैं छोटा था तो लोग मेरे ऊपर पत्थर तक फेंकते थे क्योंकि मैं आम इंसानों जैसा नहीं दिखता. मैं लाखों लोगों में अलग था क्योंकि मेरे पूरे शरीर पर बाल थे. मैं भी आम लोगों की तरह जीना चाहता हूं और खुश रहना चाहता हूं."

हाइपरट्रिचोसिस या वेयरवोल्फ सिंड्रोम

शरीर पर बालों की ग्रोथ की असामान्य स्थिति को हाइपरट्रिचोसिस कहते हैं. हाइपरट्रिचोसिस दो तरह की होती है. एक स्थिति में शरीर के कुछ अंगों पर बाल आते हैं तो दूसरी स्थिति में निश्चित एरिया पर.

हाइपरट्रिचोसिस को वेयरवोल्फ सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है. इस स्थिति में किसी व्यक्ति के शरीर पर अत्यधिक बाल आते हैं. यह सिंड्रोम महिला और पुरुष दोनों को प्रभावित करता है लेकिन यह काफी दुर्लभ होता है.  हाइपरट्रिचोसिस जन्म के बाद या जन्म के पहले भी हो सकती है. हाइपरट्रिचोसिस कई प्रकार की होती है जैसे:

जन्मजात हाइपरट्रिचोसिस लैनुगिनोसा (Congenital hypertrichosis lanuginosa): हाइपरट्रिचोसिस की यह स्थिति जन्म के साथ ही होती है. इसमें जन्म के समय बच्चे के शरीर पर पाए जाने वाले महीन बाल शरीर में अलग-अलग जगह पर दिखने लगते हैं. 

कंजेनिटल हाइपरट्रिचोसिस टर्मिनलिस (Congenital hypertrichosis terminalis): हाइपरट्रिचोसिस की इस स्थिति में बाल जन्म के साथ असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं जो जीवन भर बढ़ते रहते हैं. यह बाल आमतौर पर लंबे और मोटे होते हैं जो व्यक्ति के चेहरे और शरीर को ढंक देते हैं. ललित की स्थिति यही है.

Advertisement

नेवॉइड हाइपरट्रिचोसिस (Nevoid hypertrichosis): हाइपरट्रिचोसिस की इस स्थिति में शरीर के किसी भी हिस्से में बालों का पैच दिख सकता है. कई मामलों में बालों का पैच एक से अधिक जगह पर भी हो सकता है.

हर्सुटिज्म (Hirsutism): हाइपरट्रिचोसिस की यह स्थिति महिलाओं में ही होती है. इस स्थिति में महिलाओं को शरीर के उन हिस्सों में अधिक काले बाल उग जाते हैं जहां सामान्य रूप से बाल नहीं होते. जैसे, चेहरा, छाती और पीठ.

एक्वायर्ड हाइपरट्रिचोसिस (Acquired hypertrichosis): जन्म के समय होने वाले हाइपरट्रिचोसिस के विपरीत यह स्थिति जीवन में कभी भी बन सकती है. इस स्थिति में छोटे-छोटे पैट में मखमल जैसे बाल आ जाते हैं.

हाइपरट्रिचोसिस का कारण (Reason of hypertrichosis)

Healthline के मुताबिक, हाइपरट्रिचोसिस के कारणों को अभी तक समझा नहीं गया है हालांकि यह एक तरह की बीमारी है जो वंशानुगत भी हो सकती है. हाइपरट्रिचोसिस के संभावित कारण कुपोषण, डाइट या ईटिंग डिसऑर्डर जैसे एनोरेक्सिया नर्वोसा, कैंसर, कुछ दवाएं जैसे कि एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड, बाल बढ़ाने वाली दवा मिनोक्सिडिल और साइक्लोस्पोरिन (सैंडिम्यून) आदि इस स्थिति का कारण हो सकता है.

 

Advertisement
Advertisement