scorecardresearch
 

मरीज की किडनी से निकली 206 पथरी, इस एक गलती से हुआ मरीज का बुरा हाल

हैदराबाद में डॉक्टर्स की एक टीम ने 54 साल के एक मरीज की सर्जरी के बाद 206 किडनी स्टोन (पथरी) निकाले हैं. एक घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टर ये किडनी स्टोन निकालने में कामयाब हुए. मरीज पिछले कई महीनों से असहनीय दर्द से परेशान था.

Advertisement
X
1 घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने निकली 206 पथरी, इस एक गलती से हुआ मरीज का बुरा हाल (Photo: Aware Gleneagles Global Hospital)
1 घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने निकली 206 पथरी, इस एक गलती से हुआ मरीज का बुरा हाल (Photo: Aware Gleneagles Global Hospital)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 घंटे में किडनी से निकाली 206 पथरी
  • 6 महीने से पथरी के दर्द से तड़प रहा था मरीज

हैदराबाद में एक मरीज की किडनी से पथरी निकालने का बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां डॉक्टर्स की एक टीम ने 54 साल के एक मरीज की सर्जरी के बाद 206 किडनी स्टोन (पथरी) निकाले हैं. एक घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टर ये किडनी स्टोन निकालने में कामयाब हुए. 

Advertisement

तेलंगाना स्थित 'अवेयर ग्लैनईगल ग्लोबल हॉस्पिटल' के डॉक्टर्स ने नालगोन्ड के रहने वाले वीरामल्ला रामालक्ष्मइया की किडनी से 206 पथरी कीहोल सर्जरी के जरिए निकाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज एक स्थानीय डॉक्टर से दवा ले रहा था जिसे खाकर कुछ समय के लिए उसे दर्द से राहत मिल जाती थी. धीरे-धीरे उसका दर्द बढ़ता गया और हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें अपना काम तक करने में दिक्कत होने लगी.

अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पूला नवीन कुमार ने कहा, 'शुरुआती जांच और एक अल्ट्रासाउंड स्कैन से पता चला कि शख्स के गुर्दे में बाईं तरफ किडनी स्टोन्स हैं. सीटी कब स्कैन में आने के बाद किडनी में पथरी की बात कन्फर्म हो गई.' इसके बाद डॉक्टर्स ने मरीज की काउंसलिंग की और उसे एक घंटे की कीहोल सर्जरी के लिए तैयार किया. इस सर्जरी में सभी किडनी स्टोन्स सफलतापूर्वक निकाले गए.

Advertisement

वीरामल्ला रामालक्ष्मइया सर्जरी के बाद अब पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं. डॉ पूला नवीन कुमार ने बताया कि मरीज को सर्जरी के दूसरे ही दिन डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि गर्मियों में हाई टेंपरेचर की वजह से लोगों में डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ने लगते हैं. ऐसे में लोगों को बॉडी हाइड्रेट रखने की सलाह दी जाती है.

डॉक्टर्स ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को खूब पानी पीना चाहिए. नारियल पानी से भी शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है. इस मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए आप तरबूज, छाछ, लस्सी या खीरा जैसी चीजों को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement