scorecardresearch
 

प्रोटीन के चक्कर में 21 साल का लड़का खाने लगा कुत्ते का खाना, फिर हुआ ऐसा हाल

अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रोटीन पाने के लिए एक 21 साल का लड़का कुत्ते का खाना खाने लगा. उसने ऐसा करते हुए एक वीडियो भी बनाया जिसे सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा.

Advertisement
X
प्रोटीन के चक्कर में लड़का खाने लगा कुत्ते का खाना
प्रोटीन के चक्कर में लड़का खाने लगा कुत्ते का खाना

अमेरिका के न्यूयॉर्क में 21 साल का लड़का प्रोटीन के लिए कुत्ते का खाना खाने लगा. उसने डॉग फूड खाते हुए एक वीडियो भी बनाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस वीडियो को अमेरिका में टिकटॉक पर लगभग 28 लाख लोगों ने देखा. आपको बता दें कि भारत में टिकटॉक बंद है.
अचानक क्यों खाने लगा डॉग फूड

Advertisement

बुफालो के रहने वाले हेनरी क्लेरीसे ने 'द पोस्ट' को बताया, ''मैंने कुत्ते के खाने का छोटा टुकड़ा खाया और मुझे यह यह कंकड़-पत्थर की तरह लग रहा था. यह खाने के लिहाज से बिलकुल भी ठीक नहीं था. इसे चबाना भी बहुत मुश्किल था.''

आपको बता दें कि टिकटॉक पर एक चैंलेज चल रहा था जिसमें प्रोटीन इनटेक बढ़ाने के लिए लोग अजीबो-गरीब चीजें खाते हुए वीडियो शेयर कर रहे थे. इस लड़के ने भी इस चैलेंज में हिस्सा लिया था. इस चैलेंज में कुछ लोगों ने चॉक से बनी स्मूदी भी खाई थी. 

हेनरी क्लेरीसे ने कहा, ''मैं निश्चित रूप से इसे फिर से नहीं करूंगा क्योंकि भले ही कुत्ते के भोजन में हाई प्रोटीन पाया जाता है लेकिन यह इंसानों के खाने लायक नहीं है.''

प्रोटीन से भरपूर होता है कुत्ते का खाना?

Advertisement

हेनरी ने खुद भी एक टिकटॉक वीडियो देखा था जिसमें बताया गया कि कुत्तों का खाना प्रोटीन से भरपूर होता है. हालांकि वीडियो में लोगों से ऐसा ना करने की अपील भी की गई थी लेकिन हेनरी ने उसे नहीं सुना और इस चैलेंज में हिस्सा ले लिया. 

हेनरी ने टिकटॉक पर कहा था कि अगर उनके वीडियो पर 15 हजार लाइक्स आते हैं तो वो डॉग फूड खाएंगे. हेनरी के लिए डॉग फूड खाना बेहद खराब अनुभव रहा हो लेकिन उनके इस वीडियो पर 28 लाख व्यूज और 25 लाख लाइक्स हासिल किए थे. 

उन्होंने कहा, ''मैंने कहा था कि अगर मुझे 15 हजार लाइक्स मिले तो मैं इसे ट्राई करूंगा लेकिन मुझे 25 लाख लाइक्स मिले और फिर मुझे लगा कि मुझे इसे वीडियो के लिए ट्राई करना होगा.''

ये हो सकते हैं नुकसान 

पेडिग्री डॉग चाऊ कुत्तों के खाने के ब्रैंड्स हैं. पेडिग्री के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में 'द पोस्ट' को बताया, ''अगर कोई इंसान इसका सेवन करता है तो यह हानिकारक हो सकता है. हम पालतू जानवरों के खाने को सलाह नहीं देते हैं.''

कुत्ते का खाना खाने वाला हेनरी हालांकि पहले इंसान नहीं हैं. टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने भी 2016 में ऐसा ही कुछ किया था जिसके बाद वो गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं. फूड ब्लॉगर सिहान ली ने भी साल 2020 ऐसा किया था. 

Advertisement

एकेडमी ऑफ न्यूट्रीशन एंड डाइटीटिक्स ने 'बजफीज न्यूज' को बताया, ''कुत्तों के खाने में मौजूद अधिकांश सामग्री इंसानों के भोजन के समान ही होती है लेकिन वो कुत्तों की जरूरतों को पूरा करने के लिए होती हैं, इंसानों की नहीं. इंसानों और जानवरों की पोषण संबंधी जरूरतें अलग-अलग होती हैं.''

हेल्थलाइन के अनुसार, यहां तक कि पालतू जानवरों के लिए कई खाद्य पदार्थों को मांस के टुकड़े, हड्डियां, अंग, त्वचा और जानवरों के अंग जिनका सेवन इंसान नहीं कर सकते हैं.  

कुत्ते के खाने से इंसानों को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. डॉग फूड के कुछ ब्रांडों में विटामिन के और विटामिन के 3 का सिंथेटिक रूप भी होता है जिसकी हाई डोज इंसाने के लिए खतरनाक हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement