scorecardresearch
 

डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों से सावधान, ये 7 घरेलू हथियार करेंगे इनका सफाया

मच्छर के खून चूसने वाले डंक इंसान को मौक के मुंह तक पहुंचा सकते हैं. वैसे तो बाजार में इन्हें नष्ट करने के लिए कई प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको 7 ऐसे घरेलू उपाय बताते हैं जो इन मच्छरों से आपका बचाव कर सकते हैं.

Advertisement
X
डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां रहेंगी कोसों दूर, 7 घरेलू उपाय करेंगे मच्छरों का सफाया
डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां रहेंगी कोसों दूर, 7 घरेलू उपाय करेंगे मच्छरों का सफाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मच्छर को छोटा जीव समझकर लापरवाही ना बरतें
  • 7 घरेलू उपाय कर सकते हैं मच्छरों से बचाव

बारिश के मौसम में मच्छर पैदा होने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मच्छर को एक छोटा सा जीव समझकर लापरवाही ना बरतें. इसके खून चूसने वाले डंक इंसान को मौक के मुंह तक पहुंचा सकते हैं. वैसे तो बाजार में इन्हें नष्ट करने के लिए कई प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको 7 ऐसे घरेलू उपाय बताते हैं जो इन मच्छरों से आपका बचाव कर सकते हैं.

Advertisement

लौंग तेल
मच्छरों को दूर भगाने को लेकर हुए कई शोध में यह बात साबित हो चुकी है कि लौंग के तेल की महक से मच्छर दूर भाग जाते हैं. मच्छरों को दूर भगाने के लिए लौंग के तेल में नारियल तेल मिलाकर उसे अपनी त्वचा पर लगा लें. ये उपाय एक मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम की तरह काम करेगा.

नीम तेल
यूं तो सेहत के लिए आपने नीम के तेल के कई फायदे सुने होंगे लेकिन इसका एक और सबसे बड़ा फायदा है. जी हां ये मच्छरों को भगाने का सबसे अच्छा तरीका है. अमेरिका के नेशनल रिसर्च काउंसिल में हुए एक शोध में यह साबित हो चुका है कि नीम का तेल मच्छर भगाने वाले किसी भी रिपेलेंट से ज्यादा प्रभावी होता है.

तुलसी
तुलसी के पौधे को कमरे की खिड़की या दरवाजे के पास रखने से मच्छर दूर भाग जाते हैं. तुलसी का पौधा भी मच्छरों को घर में प्रवेश करने से रोकता है.

Advertisement

लहसुन
आयुर्वेद में लहसुन के कई औषधीय गुण बताए गए हैं. हैरानी की बात तो यह है कि सेहत और स्वाद बढ़ाने के अलावा इसका इस्तेमाल मच्छर भगाने के लिए भी किया जा सकता है. लहसुन की महक से मच्छर आस-पास नहीं आते हैं. इसके लिए लहसुन को पीसकर पानी में उबाल लें. अब इस पानी को कमरे में छिड़क दें. इस उपाय को करने से कमरे में एक भी मच्छर दिखाई नहीं देगा.

कपूर
कमरे में कॉइल की जगह कपूर जलाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद जब आप अपने कमरे में वापस आएंगे तो मच्छरों का नामो-निशान नहीं मिलेगा.

नींबू
बराबर मात्रा में नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल लेकर मिश्रण तैयार कर लें, अब इसे शरीर पर लगाएं. इसकी महक से मच्छर आपके आस-पास नहीं भटकेंगे.

लैवेंडर
लैवेंडर की खुशबू बहुत तेज होती है और मच्छर उसे सूंघ कर काट नहीं पाते. कमरे में लैवेंडर वाला रूम फ्रेशनर छिड़कने से आपको असर दिखेगा.

 

Advertisement
Advertisement