scorecardresearch
 

महिला के गर्भाशय में दिखाई दी ये डराने वाली चीज, डॉक्टर भी रह गए हैरान

एक महिला ने ब्लीडिंग के साथ पेट दर्द महसूस किया तो वो इसे प्रेग्नेंसी समझकर घबरा गई. लेकिन बात इससे भी कहीं ज्यादा गंभीर थी. महिला ने एक टिक-टॉक वीडियो में बताया कि उसने कई प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाए जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई.

Advertisement
X
महिला के गर्भाशय में दिखाई दी ये डराने वाली चीज, डॉक्टर भी रह गए हैरान (Credit: Getty Images)
महिला के गर्भाशय में दिखाई दी ये डराने वाली चीज, डॉक्टर भी रह गए हैरान (Credit: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट दर्द को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
  • टिक-टॉक पर महिला ने बयां किया दर्द

पेट दर्द को साधारण या सामान्य समझकर इग्नोर करना कई बार लोगों को भारी पड़ सकता है. एक महिला ने ब्लीडिंग के साथ पेट दर्द महसूस किया तो वो इसे प्रेग्नेंसी समझकर घबरा गई. लेकिन बात इससे भी कहीं ज्यादा गंभीर थी. महिला ने एक टिक-टॉक वीडियो में बताया कि उसने कई प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाए, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई. आखिरकार महिला जब एक गायनेकोलॉजिस्ट से मिली तो सच्चाई जानकर हैरान रह गई.

Advertisement

इस टिक-टॉक वीडियो में महिला ने कहा, 'यह गर्भ में पल रहा कोई बच्चा नहीं है, बल्कि एक भयानक चीज है.' इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. दरअसल डॉक्टर्स ने महिला को बताया कि उसके पेट में एक सात सेंटीमीटर (अंडे के आकार के बराबर) गांठ (डर्मोइड सिस्ट) है. साथ ही साथ एक मटर के दाने जितना छोटी गांठ भी है. आमतौर पर पेट में ऐसे सिस्ट का होना बहुत सामान्य माना जाता है. लेकिन इस मामले में बाल और दांत के टिशू होना असामान्य था. सिस्ट (cyst) जिसे गांठ या पुटि भी कहते हैं, शरीर के भीतर झिल्ली में बंद एक असाधारण थैली होती है.

महिला ने डॉक्टर को बताया दो साल पहले वो प्रेग्नेंट थी और यहीं से पेट में सिस्ट की शुरुआत हो सकती है. डर्मोइड सिस्ट बाल और दातों को उगाते हैं और ये गर्भ में भ्रूण के विकास के दौरान अलग होने वाले टिशू के कणों से आते हैं. महिला ने कहा, 'करीब दो साल बाद भी मेरे गर्भ में उस बच्चे के कण हैं, जिसे मैंने जन्म दिया है. वो मेरे गर्भाशय में बढ़ रहे हैं.'

Advertisement

अनोखा है पर असामान्य नहीं
कैलिफॉर्निया में सेंट जोसेफ हॉस्पिटल में एग्जीक्यूटिव मेडिकल डायरेक्टर फॉर वूमेंस सर्विस और एमडी डेविड लैंग्र्यू के मुताबिक, डर्मोइड सिस्ट तब होते हैं जब भ्रूण के विकास के दौरान ऊतक एक संलग्न थैली के भीतर विकसित होता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि सिस्ट में बाल, दांत और हड्डियों के तत्व शामिल हो सकते हैं. ज्यादातर मामलों में डर्मोइड सिस्ट सिर और नाक वाले हिस्से में नजर आते हैं और यह अक्सर या तो जन्म के समय पकड़ में आते हैं या फिर उम्र के पहले पांच वर्षों में डायग्नोज होते हैं.

टिक-टॉक पर महिला की यह आपबीती सुनने के बाद कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने कहा कि उन्हें ये मामला किसी हॉरर मूवी की कहानी की शुरुआत जैसा लगता है. इस वीडियो पर अब तक तकरीबन 13,000 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement