हेल्दी त्वचा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते. महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खों तक, हर उपाय आजमाते हैं ताकि चेहरा हेल्दी और ग्लोइंग बना रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिटकरी भी आपकी स्किन के लिए कमाल कर सकती है? जी हां, फिटकरी एक नैचुरल मिनरल है, जो अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है और कई स्किन प्रॉब्लम्स में फायदेमंद साबित हो सकती है. आइए जानते हैं कि फिटकरी त्वचा की देखभाल में कैसे मददगार है.
स्किन के लिए फिटकरी के जबरदस्त फायदे
स्किन को बनाएं ग्लोइंग
फिटकरी में नैचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा का निखार बढ़ाने और दाग-धब्बे कम करने में मदद करते हैं. यह डेड स्किन सेल्स हटाकर स्किन को फ्रेश लुक देती है. नियमित इस्तेमाल से स्किन टोन इवन होता है और चेहरे पर नैचुरल ग्लो नजर आता है.
दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन करें कम
फिटकरी के एंटीसेप्टिक और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज की वजह से यह मुहांसों के बैक्टीरिया को खत्म करती है और दाग-धब्बों को हल्का करती है. साथ ही, पिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और झाइयों को कम करके स्किन को क्लियर और हेल्दी बनाती है.
ऑयली स्किन का समाधान
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फिटकरी आपके लिए बेस्ट नेचुरल ट्रीटमेंट है. यह त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करती है, जिससे मुंहासे कम होते हैं और चेहरा ज्यादा समय तक फ्रेश और ऑयल-फ्री रहता है.
एजिंग साइन को करे कम
बढ़ती उम्र के साथ स्किन की टाइटनेस कम होने लगती है, लेकिन फिटकरी इसमें भी मददगार है. यह स्किन को टाइट करने में मदद करती है, इलास्टिसिटी बनाए रखती है और झुर्रियों को कम करती है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे स्किन जवां, टाइट और फ्रेश नजर आती है.