scorecardresearch
 

अमेरिकी लोगों को बीमार कर रहा घर का खाना, हैरान कर देगी ये नई स्टडी

अमेरिकी लोगों के खान-पान से जुड़ी एक स्टडी के अनुसार, अमेरिकी लोग जो खाना घर पर भी खा रहे हैं, वह भी उनकी सेहत के लिए काफी खतरनाक है. स्टडी के अनुसार, अमेरिकी लोग अब घर से बाहर ही नहीं बल्कि अपने दैनिक खान-पान में भी काफी मात्रा में अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने लगे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अमेरिकी लोगों के खान-पान से जुड़ी एक हालिया स्टडी हैरान करने वाली है. स्टडी के अनुसार, अमेरिकी लोग जो खाना घर पर भी खा रहे हैं, वह भी उनकी सेहत के लिए काफी खतरनाक है. दरअसल, स्टडी में बताया गया है कि अमेरिकी लोग अब घर से बाहर ही नहीं बल्कि अपने दैनिक खान-पान में भी काफी मात्रा में अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने लगे हैं.
 
जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में छपी नई स्टडी रिपोर्ट में कहा गया कि, एक औसत अमेरिकी की आधी से ज्यादा डाइट में अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड शामिल होता है. चिंता की बात यह है कि, इस तरह के खान-पान का चलन गंभीर खतरों के बावजूद तेजी के साथ बढ़ रहा है, जबकि नॉन प्रोसेस्ड फूड्स का इस्तेमाल तेजी के साथ घटता भी जा रहा है.

Advertisement

इस स्टडी के लिए साल 2003 से साल 2018 तक 34 हजार अमेरिकी लोगों के डाइट पैटर्न का विश्लेषण किया गया. स्टडी में पाया गया कि, अमेरिकी लोग चाहे घर पर हों या बाहर, उनकी डाइट में ज्यादातर अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड ही शामिल होता है.

स्टडी में कहा गया कि, फास्ट फूड चेंस, ग्रोसरी कार्ट्स और रेस्टोरेंट अमेरिकी लोगों की डाइट बिगाड़ने के पीछे का कारण हो सकते हैं.

अमेरिकी लोगों के खान-पान से जुड़ी इस स्टडी को जूलिया वोल्सन ने लीड किया था. जूलिया ब्लूमबर्ग स्कूल के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल हेल्थ में एसोसिएट प्रोफेसर हैं.

जूलिया कहती हैं कि, यह एक सोच बन गई है कि जंक फूड और अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड एक जैसे होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. कहीं न कहीं अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड में लोगों के पास ज्यादा ऑप्शन होता है और अधिकतर सामान आपको सिर्फ ग्रोसरी स्टोर्स पर ही आसानी से मिल जाता है. 

Advertisement

स्टडी में कहा गया कि अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड का ज्यादा सेवन आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकता है. इस तरह की चीजों में काफी मात्रा में चीनी, अनहेल्दी फैट और सोडियम की मात्रा पाई जाती है. नियमित रूप से ऐसा खान-पान आपको मोटापे, दिल की बीमारी से लेकर कोलेरेक्टल कैंसर तक का शिकार बना सकता है.

क्या होता है अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड 

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड उस खाद्य पदार्थ को कहा जाता है जो पैकेट बंद होता है और जिसे किसी कंपनी या फैक्ट्री में बनाया जाता है. यह चीजें अक्सर पैकेज्ड और रेडी-टू-ईट होती हैं और इनमें अक्सर अतिरिक्त चीनी, वसा और सोडियम होता है. इन चीजों को बनाने में कई तरह के रसायन और प्रोसेसिंग प्रक्रियाएं होती हैं.  उदाहरण के लिए चिप्स, कुकीज, पिज्जा और सोडा जैसी चीजें इसकी उदाहरण हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement