लड़का हो या लड़की, दोनों को ही अपने बालों से खूब लगाव होता है. बाल ओवरऑल लुक में जान डाल देते हैं और जब बालों की बात की जाए तो नैचुरल इंग्रीडिएंट्स सबसे अच्छे होते हैं. बालों के लिए एलोवेरा और आंवला दोनों ही कमाल की चीजें हैं. इन दोनों को आयुर्वेद में बहुत महत्व दिया गया है. बालों की जरूरत के हिसाब से, इनमें से किसी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन इनमें से ज्यादा फायदेमंद क्या है? आइए इन दोनों के बारे में जानते हैं.
एलोवेरा के फायदे
हाईड्रेशन
एलोवेरा को नैचुरल मॉइश्चराइजर माना जाता है. एलोवेरा की पत्तियों में जैल की तरह एक चीज होती है जिसमें भर के न्यूट्रिशन और पानी होता है, जिससे स्कैल्प हाईड्रेट रहता है. इससे बाल मुलायम, रेशमी और हेल्दी बनने के साथ चमकदार भी बनते हैं.
पोषक तत्वों से भरपूर
एलोवेरा में विटामिन (ए, सी, ई, बी 12), फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो आपके बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करते हैं. इससे आपके बाल मजबूत और हेल्दी बन जाते हैं.
आंवले के फायदे
विटामिन सी
आंवला बालों के लिए सबसे अच्छा सुपरफूड माना जाता है. आंवला में विटामिन सी, मिनरल और टैनिन बालों को पोषण देते हैं. आंवला में मौजूद विटामिन सी बालों को टूटने से बचाता है.
हेयर ग्रोथ
आंवला बालों को लंबा करने के लिए जाना जाता है. आंवले से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बाल जल्दी घने और लंबे हो जाते हैं. साथ ही काले बालों का राज भी आंवला ही है.
बेहतर कौन?
आंवला और एलोवेरा दोनों के अलग-अलग फायदे हैं. अब आपके लिए कौन सी चीज ज्यादा अच्छी है, ये आपके ऊपर डिपेंड करता है.
हेयर ग्रोथ के लिए आंवला ज्यादा अच्छा है. इसमें विटामिन सी होता है जो बालों को घना और मजबूत बनाता है. आंवला से बाल काले भी होते है.
ड्राई बालों के लिए एलोवेरा ज्यादा अच्छा होता है. इसको यूज करने से ड्राई, फ्रिजी, डैमेज बाल ठीक हो जाते है.