scorecardresearch
 

लग्जरी कारों के शौकीन हैं अनमोल अंबानी, ये हैं उनकी लाइफ की 5 इंटरेस्टिंग बातें

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे का नाम जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) है. जय अनमोल की शादी 20 फरवरी को कृषा शाह से हुई. जय अनमोल के बारे में काफी कम लोग जानते हैं, क्योंकि वे लाइम लाइट से दूर रहते हैं. इसलिए आज इस आर्टिकल में जय अनमोल अंबानी के बारे में इंटरेस्टिंग बातें जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit : India Today Archive)
(Image credit : India Today Archive)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जय अनमोल अंबानी, अनिल अंबानी के बड़े बेटे हैं
  • जय अनमोल की शादी कृषा शाह से हुई है
  • अनमोल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) की शादी कृषा शाह से 20 फरवरी को हुई. शादी में अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन, जया बच्चन, नव्या नंदा और कई अन्य लोग शामिल हुए थे. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पिछले हफ्ते शुरू हुआ था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. दोनों की सगाई दिसंबर 2021 को हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृषा शाह सोशल वर्कर हैं और वे मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन भी चलाती हैं. लेकिन जय अनमोल के बारे में काफी कम लोग ही जानते होंगे. दरअसल, जय अनमोल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं, इसलिए उनके बारे में काफी बातें सामने आती हैं. तो आइए आज जय अनमोल की लाइफ के बारे में कुछ इटरेस्टिंग बातें भी जान लीजिए, जो काफी कम लोगों को पता हैं.

Advertisement

मुंबई से हुई प्रारंभिक पढ़ाई

(Image credit : Instagram/tinaambani)

जय अनमोल अंबानी, पूर्व एक्ट्रेस टीना और अनिल अंबानी के बड़े बेटे हैं. जय अनमोल 30 साल के हो गए हैं. उनके छोटे भाई का नाम जय अंशुल अंबानी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जय अनमोल की प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के जॉन कॉनन स्कूल (John Connon School) से हुई है. इसके बाद वे बिजनेस की पढ़ाई करने के लिए विदेश चले गए थे. उन्होंने यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर देश वापस लौट आए.

ट्विटर पर हैं एक्टिव

जय अनमोल ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उनके ट्विटर अकाउंट @anmol_ambani पर 45 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं. वे हमेशा लाइफ और मोटिवेशन से संबंधित पोस्ट करते रहते हैं, जिसे काफी पसंद किया जाता है.

लग्जरी कारों के शौकीन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जय अनमोल को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके कार कलेक्शन में रोल्स-रॉयस फैंटम, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो जैसी कई कारें शामिल हैं. कुछ रिपोर्ट यह भी बताती हैं कि उनके पास प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर भी हैं, जिन्हें अक्सर बिजनेस टूर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisement

2014 से जुड़े रिलायंस से

(Image credit : India Today Archive)

Businesstoday के मुताबिक, जय अनमोल ने 2014 में रिलायंस म्यूचुअल फंड के साथ अपनी कॉर्पोरेट जर्नी की शुरुआत की थी. अनमोल परिवार के एकमात्र अन्य सदस्य हैं, जो रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा शाखा के बोर्ड में शामिल हुए थे. 2016 में अनमोल रिलायंस कैपिटल बोर्ड में शामिल हुए और 2019 में उन्हें भाई जय अंशुल के साथ रिलायंस इंफ्रा के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक साल के अंदर ही रिलायंस इंफ्रा के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. बताया जाता है कि अनमोल अभी रिलायंस कैपिटल से जुड़े हुए हैं.

सिंपल तरीके से रहने में विश्वास करते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, जय अनमोल हमेशा काफी सिंपल तरीके से रहना पसंद करते हैं. उन्हें बाहर काफी कम देखा जाता है. इसलिए उनके बारे में काफी कम बातें सामने आती हैं. यह भी बताया जाता है कि वे कैमरे के सामने शरमाते हैं. उन्हें अपने पैरेन्ट्स के साथ कई बार देखा जाता है. उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी समय-समय पर देखा गया है.

Advertisement
Advertisement