scorecardresearch
 

T20 World Cup: 'कंगारुओं' ने जूते में बीयर भरकर क्यों पी? जानें, इस अजीब जश्न की वजह

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर इतिहास रचा. विश्व चैंपियन बनने की खुशी हर खिलाड़ी के चेहरे पर साफ झलक रही थी. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें टीम के जांबाज़ खिलाड़ी जूते में बीयर भरकर पीते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
T20 World Cup: जीत के बाद विश्व विजेताओं ने जूते में भरकर पी बीयर, जानें आखिर इस अनोखी परंपरा के बारे में
T20 World Cup: जीत के बाद विश्व विजेताओं ने जूते में भरकर पी बीयर, जानें आखिर इस अनोखी परंपरा के बारे में
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप में रचा इतिहास
  • विश्व चैंपियंस ने अनोखे अंदाज में मनाया जीत का जश्न

मिचेल मार्श की शानदार बल्लेबाजी और जोश हेजलवुड की सटीक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 विश्व कप जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर इतिहास रचा. विश्व चैंपियन बनने की खुशी हर खिलाड़ी के चेहरे पर साफ झलक रही थी. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें टीम के खिलाड़ी जूते में बीयर भरकर पीते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सेमीफाइनल में पाकिस्तान की उम्मीदों को तोड़ने वाले तूफानी बल्लेबाज मैथ्यू वेड और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस जूते में बीयर भरकर पीते नजर आए. विश्व विजेताओं का ऐसा सेलिब्रेशन देखकर खुद फैंस भी हैरान हैं. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर पीकर जश्न मनाने की परंपरा काफी लोकप्रिय है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

क्यों चैंपियंस जूते में पीते हैं बीयर?
ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर पीने की इस परंपरा को शूई (Shoey) कहा जाता है. लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट और स्पोर्टिंग ईवेंट में इस तरह का सेलिब्रेशन बहुत आम बात है. इस अनोखी परंपरा की नींव ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मूला वन स्टार डेनियल रिकियार्डो ने साल 2016 में आयोजित 'जर्मन ग्रैंड प्रिक्स' में रखी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि कई बड़े कलाकार भी अब इसी तरह स्टेज पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

हालांकि जीत का जश्न मनाने का यह तरीका अब दूसरे देशों में भी फैलने लगा है. हाल ही में ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने 'एमीलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स' की पोडियम सेरेमनी पर ऐसे ही जूते में बीयर पीकर जश्न मनाया था.

Advertisement

कई कलाकार इस रिवाज को नापसंद भी करते हैं. सिडनी की 21 साल की एक कॉन्सर्ट फोटोग्राफर जॉर्जिया मौलोनी बताती हैं कि वह पांच में से एक शूट के दौरान 'shoey' शब्द सुनती हैं. कई बार यह सुनना बड़ा अजीब लगता है, खासतौर से जब मंच पर कोई इंटरनेशनल आर्टिस्ट मौजूद हो. शो के दौरान ऐसा करने में बहुत समय भी लगता है. जॉर्जिया कहती हैं कि पूरी दुनिया में यह इकलौता ऐसा देश है जहां कलाकारों से जूते में बीयर पीने को कहा जाता है.

जूतों में बीयर पीने से बीमार?
ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि जूते में बीयर भरकर पीना क्या शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है? इस पर मेलबर्न की मोनाश यूनिवर्सिटी के इंफेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट एंटोन पेलेग कहते हैं, 'शायद नहीं! किसी स्वस्थ या साफ पैरों वाले इंसान के जूते में बीयर भरकर पीने से इंफेक्शन होने की संभावनाएं बहुत कम हैं.' हालांकि एक्सपर्ट खुद ये मानते हैं कि बदबूदार जूतों की बजाए ग्लास में बीयर भरकर पीना ज्यादा बेहतर विकल्प है.

 

Advertisement
Advertisement