scorecardresearch
 

कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं आपके बाल, घर पर ऐसे करें इलाज

बढ़ती उम्र में बालों का सफेद होना एक आम बात है लेकिन अगर कम उम्र में ही आपके बाल सफेद होना शुरू हो जाएं तो यह चिंता का विषय जरूर है. अगर आप भी कम उम्र में बालों के सफेद होने की वजह से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बढ़ती उम्र में बालों का सफेद होना एक आम बात है लेकिन अगर कम उम्र में ही आपके बाल सफेद होना शुरू हो जाएं तो यह चिंता का विषय जरूर है. कम उम्र में बालों के सफेद होने से आदमी की उम्र ज्यादा लगने लगती है. जवानी में ही बुढ़ापे की झलक दिखने लग जाती है. अगर आप भी कम उम्र में बालों के सफेद होने की वजह से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

Advertisement

आंवला और गुड़हल के फूल
अगर आपके बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं तो आंवला और गुड़हल के फूल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए आप आंवला, गुड़हल और तिल का पेस्ट बना लें. जिसमें नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाएं और स्कैल्प पर मसाज करें. ऐसा करने से आपको काफी फायदा होगा. बालों में तेजी से आ रही सफेदी रुकने लगेगी.

प्याज
बालों की सफेदी रोकने में प्याज भी काफी असरदार है.  इसके लिए आप सबसे पहले प्याज के कुछ टुकड़ों को अच्छी तरह मिक्सर में पीस लें और फिर उन्हें निचोड़कर, उसके रस से स्कैल्प पर मसाज करें. आप सप्ताह में कम से कम दो बार ऐसा करें तो बहुत फायदा आपको मिलेगा.  

मेहंदी और मेथी का पेस्ट
बालों की सफेदी को दूर करने के लिए मेहंदी और मेथी का पेस्ट भी काफी असरदार साबित हो सकता है. आप सबसे पहले मेहंदी और मेथी का पेस्ट तैयार कीजिए, फिर उसमें थोड़ी मात्रा में बटर मिल्क और नारियल का तेल मिला लीजिए. इससे अपने बालों की मसाज कीजिए. यह मिश्रण काफी फायदेमंद साबित होगा. 

Advertisement

नियमित रूप से लगाएं तेल
बालों को अच्छा रखना चाहते हैं तो उन पर समय-समय पर तेल लगाते रहना चाहिए. खासतौर पर सिर पर नारियल तेल और बादाम के तेल को मिलाकर लगाने से बहुत फायदा होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement