Homemade face toners: टोनर हमारी स्किन केयर रूटीन का एक जरूरी स्टेप होता है. टोनर, क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग के बीच एक ब्रिज बनाता है. मार्केट में मिलने वाले टोनर में कई तरह के केमिकल होते हैं. वहीं, घर पर बनाए गए टोनर नेचुरल होने के साथ ही स्किन को पोषण भी देते हैं. होममेड टोनर स्किन को हाइड्रेट करने, पोर्स को टाइट करने और स्किन के पीएच को बैलेंस करने में मदद करते हैं. आज हम आपको कुछ होममेड टोनर के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इन्हें कैसे बनाया जाता है.
एलोवेरा और गुलाब जल का टोनर-
2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
2 बड़े चम्मच गुलाब जल
ये कैसे काम करता है: एलोवेरा अपने कूलिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है, जो इसे स्किन इरिटेशन को शांत करने के लिए परफेक्ट बनाता है. गुलाब जल आपकी स्किन को टोन और हाइड्रेट करने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा तरोताजा हो जाती है.
फ़ायदे
ग्रीन टी और शहद का टोनर-
यह कैसे काम करता है: ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करती है, जबकि शहद नमी प्रदान करता है, जिससे यह टोनर चमकती त्वचा के लिए एकदम परफेक्ट है.
फायदे
खीरा और नींबू टोनर-
खीरे में हाइड्रेटिंग और कूलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है. वहीं, नींबू पोर्स को टाइट करके और स्किन में एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को रोकने में मदद करता है.
फायदे
एप्पल साइडर विनेगर और पानी-
ये कैसे काम करता है- एप्पल साइडर विनेगर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है जिससे एक्ने नहीं होते.यह टोनर ऑयली और एक्ने वाली स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है.
फायदे-