माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक विलियम हेनरी गेट्स को बिल गेट्स (Bill Gates) के नाम से भी जाना जाता है. बिल गेट्स अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. बिल गेट्स के उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स से तीन बच्चे हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी का नाम फीबी गेट्स (Phoebe Gates) है. फीबी गेट्स की उम्र 19 साल है और वे अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में फीबी गेट्स अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लड़के के साथ फोटो शेयर की थी, जो वायरल हो गई है. हालांकि, फीबी ने उस फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी से अब डिलीट कर दिया है. वह फोटो कौन सी थी? यह भी जान लीजिए.
ये फोटो की थी शेयर
NYpost के मुताबिक, बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स ने एक अश्वेत लड़के के साथ फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वह लड़का फीबी गेट्स के गाल पर किस करता नजर आ रहा था. उस फोटो पर दो हार्ट इमोजी भी बनी हुई थीं. इस फोटो में दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे थे. इस फोटो के बाद से दावा किया जा रहा था कि यह लड़का फीबी गेट्स का ब्वॉयफ्रेंड है और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग दोनों के रिलेशनशिप को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. कई लोग लड़के के अश्वेत होने को लेकर भी ट्रोलिंग कर रहे हैं.
@DopeGsaint नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा "यह 2022 है और सोचें कि वे बिल गेट्स की बेटी के बारे में क्यों बात कर रहे हैं?"
@Bg_almighty नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा "किसने सोचा होगा कि जलवायु संकट के साथ बिल गेट्स की बेटी धूम्रपान करने वाले अश्वेत में रुचि लेगी?"
19 साल की हैं फीबी
14 सितंबर 2022 में हुआ था और वे 19 साल की हैं. फिलहाल वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं. 2025 तक उनकी ग्रेजुएशन पूरी हो जाएगी. फीबी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1.4 लाख फॉलोवर्स हैं. फीबी की बड़ी बहन का नाम जेनिफर गेट्स (26 साल) और भाई का नाम रोरी गेट्स (23 साल) है. जेनिफर अभी मेडिकल स्टूडेंट हैं और वे भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 5.2 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.
पहले भी था ब्वॉयफ्रेंड चेज फ्लिन
MEAWW की रिपोर्ट के मुताबिक, फीबी गेट्स के एक्स बॉयफ्रेंड का नाम चेज फ्लिन (Chaz Flyn) था. फीबी और चेज ने 2018 के आसपास डेटिंग शुरू की थी और 2021 में दोनों का रिलेशन खत्म हो गया. कथित तौर पर चेज सिएटल के रहने वाले हैं और उन्होंने फीबी के साथ ही लेकसाइड हाई स्कूल में पढ़ाई की थी.