सब्जियों में इस्तेमाल होने वाला कुकिंग ऑयल (तेल) अगर मिलावटी हो तो हमारी सेहत को बड़ा नुकसान हो सकता है. इसका नियमित सेवन इंसान की उम्र छोटी कर सकता है. तेल की क्वालिटी को खराब करने के लिए मुनाफाखोर में इसमें मेटनिल येलो जैसे किसी रंग या फिर tri-ortho-cresyl-phosphate (TOCP) जैसे केमिकल कंपाउंड का इस्तेमाल करते हैं, जो जानलेवा है.
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियोज में तेल की क्वालिटी को परखने का शानदार तरीका बताया गया है. इसके जरिए कोई भी इंसान सिर्फ दो मिनट में तेल की गुणवत्ता को जांच लेगा और मिलावटी तेल खाने से बच जाएगा.
कैसे परखें तेल की क्वालिटी?
यदि खाने के तेल में मेटनिल येलो जैसे किसी कलर का इस्तेमाल हुआ है तो आप बड़ी आसानी से उसे डिटेक्ट कर सकते हैं. FSSAI के मुताबिक, एक टेस्ट ट्यूब में करीब 1ml तेल डालें और करीब 4ml पानी मिलाकर उसे अच्छी तरह से मिलाएं. अब किसी अन्य ट्यूब में इसका 2ml मिक्सचर डालें और फिर 2ml कॉन्सेंट्रेटिड हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिलाएं.
आप देखेंगे कि शुद्ध तेल की ऊपरी लेयर का कलर बिल्कुल नहीं बदलेगा. जबकि मिलावटी तेल की ऊपर लेयर का रंग बदल जाएगा. इस तरह आप शुद्ध और मिलावटी तेल के बीच का फर्क आसानी से समझ पाएंगे.
Detecting prohibited colour like metanil yellow Adulteration in Oil#DetectingFoodAdulterants_5#AzadiKaAmritMahotsav@jagograhakjago @mygovindia @MIB_India @PIB_India @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/hFYqIwLHJ7
— FSSAI (@fssaiindia) September 8, 2021
TOCP वाले मिलावटी तेल को कैसे पहचानें?
FSSAI ने TOCP की मदद से तैयार मिलावटी तेल को जांचने की भी तरकीब साझा की है. तेल में केमिकल कम्पाउंड का इस्तेमाल हुआ है या नहीं, इसे समझने के लिए एक सिंपल सा टेस्ट करें. सबसे पहले दो अलग-अलग ग्लास में करीब 2ml तेल लें. इसके बाद दोनों ग्लास में मक्खन का एक छोट सा टुकड़ा डालें.
मक्खन डालने के थोड़ी देर बाद आपको शुद्ध तेल के रंग में किसी तरह का बदलाव नजर नहीं आएगा. लेकिन मिलावटी तेल की ऊपरी परत का रंग बदलकर लाल पड़ जाएगा. बाजार से तेल खरीदने के बाद उसे खाने से पहले आपको इसी तरह तेल की क्वालिटी चेक कर लेनी चाहिए.
Detecting Tri-ortho-cresyl-phosphate Adulteration in Oil.#DetectingFoodAdulterants_6#AzadiKaAmritMahotsav@jagograhakjago @mygovindia @MIB_India @PIB_India @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/YLRp7NzfEa
— FSSAI (@fssaiindia) September 15, 2021
ये भी पढ़ें:
- Lung Cancer: इस फिंगर टेस्ट से पकड़ में आएगा फेफड़ों का कैंसर, घर बैठे 2 सेकंड में जांच
- Prostate Cancer: पेशाब से जुड़ीं ये 6 दिक्कतें प्रोस्टेट कैंसर का संकेत, पुरुष भूलकर भी ना करें इग्नोर