scorecardresearch
 

Covid 19 Fast Recovery Diet: कोरोना से जल्दी होना चाहते हैं ठीक? जानें क्या खाएं और क्या नहीं

कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. अगर आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी तो आप किसी भी संक्रमण से लड़ सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोरोना संक्रमण के संपर्क में आ गए हैं और जल्दी रिकवर होना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना चाहिए. आइए जानते हैं इस दौरान क्या खाएं और क्या नहीं.

Advertisement
X
Covid 19 Fast Recovery Diet
Covid 19 Fast Recovery Diet
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना से रिकवर होने के लिए अच्छी डाइट जरूरी
  • कुछ चीजों से करें परहेज

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लग गए हैं. भारत में अब कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है. ऐसे में अगर आप भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं तो खुद को आइसोलेट करने के अलावा आपको अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है. आपको अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना पड़ेगा जिससे आप जल्दी रिकवर हो सकें. आइए जानतें हैं कोविड 19 से जल्दी रिकवर होने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं- 

Advertisement

कोरोना से जल्दी रिकवर होने के लिए क्या खाएं- 

कोरोना के मरीज रोजाना ड्राई फ्रूट्स का सेवन जरूर करें. नाश्ते में फाइबर युक्त चीजों का सेवन करें, जैसे दलिया, रागी से बनी चीजें आदि. इससे आपका पेट साफ रहेगा. 

कोरोना से जल्दी ठीक होने के लिए दिन भर में खूब पानी पिएं और नारियल पानी का सेवन भी कर सकते हैं.

खाने में प्रोटीन युक्त चीजों जैसे, अंडे, चिकन, फिश, सोयाबीन और पनीर का सेवन करें. 

रोजाना सीजनल फलों और सब्जियों का सेवन करें. इनसे शरीर को विटामिन और मिनरल मिलते हैं. 

रोजाना दूध में हल्दी डालकर पीएं. हल्दी में एंटीबायोटिक तत्व पाए जाते हैं जो आपको जल्दी रिकवर करने में मदद करते हैं. 

अगर आपको कोरोना के चलते स्ट्रेस और एंग्जाइटी का सामना करना पड़ रहा है तो आप डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं. लेकिन इसे कम मात्रा में ही खाएं.

Advertisement

बिल्कुल ना करें इन चीजों का सेवन

कोरोना से जल्दी रिकवर होने के लिए ज्यादा फैट और ऑयली चीजों का सेवन बिल्कुल ना करें. ऐसे में रेड मीट, मक्खन या क्रीम जैसी चीजों से परहेज करें.

इस दौरान प्रोसेस्ड फूड के सेवन से भी बचें. 

इस दौरान हाई फैट दूध की बजाय लो फैट दूध का सेवन करें ताकि आपका शरीर दूध को अच्छे से पचा सके.

खाने में हाई सोडियम फूड्स का सेवन बिल्कुल भी ना करें. 

इस दौरान ज्यादा मीठे, ठंडे और तेज मसालेदार चीजों का सेवन बिल्कुल भी ना करें. आप चाहे तो नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं . इससे आपका पेट साफ रहेगा और इम्यूनिटी भी बढ़ेगी. 

    

 

Advertisement
Advertisement