Diwali 2021: रंगोली के 10 लेटेस्ट डिजाइन, दिवाली पर बढ़ाएंगे आपके घर की शोभा
Diwali 2021 Rangoli Designs: दिवाली पर घर के प्रवेश द्वार पर खास सजावट की जाती है और आंगन को दीपों से सजाया जाता है. इस खूबसूरती को रंगोली चार चांद लगाने का काम करती है. अगर इस दिवाली आप भी घर के आंगन में रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन.
X
Diwali 2021: रंगोली के 10 लेटेस्ट डिजाइन, दिवाली पर बढ़ाएंगे आपके घर की शोभा (Photo Credit: Getty Images)
- नई दिल्ली,
- 01 नवंबर 2021,
- (अपडेटेड 02 नवंबर 2021, 12:00 PM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- रंगोली घर को चार चांद लगाने का काम करती है
- रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन से सजाएं घर का प्रवेश द्वार
कार्तिक महीने की त्रोयदशी से दीपावली का पांच दिनों का त्योहार शुरू होता है. इस दिन मां लक्ष्मी के शुभ चरण घर में पड़ने से इंसान का भाग्योदय होता है. इसलिए घर के प्रवेश द्वार पर खास सजावट की जाती है और आंगन को दीपों से सजाया जाता है. इस खूबसूरती को रंगोली चार चांद लगाने का काम करती है. अगर इस दिवाली आप भी घर के आंगन में रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन.
दिवाली पर रंगोली का ऐसा शानदार डिजाइन आपके घर की शोभा को 10 गुना बढ़ा देगा.
अगर आप ड्राइंग रूम या किसी बड़े स्पेस में रंगोली बनाना चाहते हैं तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा.
घर के मुख्य द्वार पर रंगोली का ऐसा लेटेस्ट डिजाइन देखकर पड़ोसी नजरें नहीं हटा सकेंगे.
रंगोली में रंगो और दीपों का ऐसा कॉम्बिनेशन आपने शायद ही पहले कहीं देखा होगा.
अगर आप कोई हटकर डिजाइन सोच रहे हैं तो यह रंगोली आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.
दियों की रोशनी में रंगोली का ऐसा डिजाइन देखकर लोग तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
घर के मुख्य द्वार पर रंगोली का यह डिजाइन भी खूबसूरत लगेगा.
दिवाली से पहले धनतेरस का पर्व आएगा, जिस पर आप इस तरह का कोई डिजाइन बना सकते हैं.
धनतेरस पर शाम को पूजा के वक्त रंगोली पर दिए लगाएं और त्योहार का आनंद लें.
ये भी पढ़ें: