सर्दियों के मौसम में स्किन का ड्राई होना आम बात है. सर्दियों में बाहर के तापमान और पानी कम पीने के कारण स्किन काफी ड्राई हो जाती है जिससे खुजली भी होने लगती है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी स्किन हर मौसम में ड्राई रहती है. बहुत से मामलो में डिहाईड्रेशन और सूखी हवा के कारण भी स्किन में ड्राईनेस बनी रहती है. अधिकतर लोग अपनी ड्राई स्किन के लिए मौसम को जिम्मेदार ठहराते हैं. लेकिन शायद ही कोई यह बात जानता होगा कि ड्राई स्किन के पीछे सिर्फ मौसम ही वजह नहीं होता बल्कि और भी कई कारण हो सकते हैं. स्किन बार-बार ड्राई होने के पीछे कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं जिनमें से एक है किडनी की बीमारी. यह सुनकर आप जरूर चौंक गए होंगे लेकिन यह सच है. किडनी की समस्या होने पर भी स्किन काफी ड्राई रहती है.
क्या किडनी की समस्या से त्वचा रूखी हो सकती है?
हमारे शरीर में किडनी का महत्वपूर्ण रोल होता है. किडनी हमारे शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्य करती है. किडनी का मुख्य काम ब्लड को फिल्टर करना और कई पोषक तत्वों जैसे कैल्शियम और पौटेशियम के संतुलन को कंट्रोल करना होता है. साथ ही किडनी से वह हार्मोन भी निकलते हैं जो हमारे शरीर के अन्य अंगो को कार्य करने के लिए जरूरी हैं. शरीर में पोषक तत्वों का स्तर स्थिर होने से स्किन नेचुरल तौर पर हाईड्रेटेड और स्वस्थ रहती है. हांलाकि जब किडनी सही तरीके से काम नहीं करती तो इससे ब्लड में खनिजों और पोषक तत्वों की मात्रा में असंतुलन होने लगता है - जो किडनी की बीमारी का कारण बन सकता है.
किडनी के सही से काम ना करने का एक लक्षण स्किन का मॉइश्चर खो जाना और ड्राई होने के साथ खुजली होना है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी का कहना है कि त्वचा संबंधी कई लक्षण किडनी की बीमारी के संकेत हो सकते हैं:
- खुरदरी और पपड़ीदार स्किन
- त्वचा टाइट महसूस होना और आसानी से क्रैक पड़ जाना
- फिश स्केल स्किन होना
ये सभी लक्षण आपको शरीर के किसी भी हिस्से में और कभी भी नजर आ सकते हैं. इन लक्षणों के दिखते ही आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
किडनी की समस्या होने पर शरीर के किन अंगों में होती है खुजली ?
किडनी की समस्या होने पर इसके असर हर किसी में अलग-अलग तरह से दिखते हैं. ड्राईनेस और खुजली की समस्या शरीर के किसी खास जगह पर हो सकती है, जैसे पीठ या हाथ. व्यस्कों में किडनी की बीमारी का खतरा काफी ज्यादा होता है. इसलिए अगर आपको अपनी स्किन में ड्राईनेस और खुजली महसूस हो रही है तो इस बारे में डॉक्टर से बात करें. इस बीच हेल्दी डाइट फॉलो करके आप अपनी किडनी की देखभाल कर सकते हैं और ड्राईनेस से बचने के लिए अच्छी क्वॉलिटी के बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.