scorecardresearch
 

कानों का मैल निकालने का ये तरीका बेहद खतरनाक, हो जाएं सावधान वरना फट जाएगा कान का पर्दा

Earwax cleaning tricks: कान का मैल एक जेल जैसा ल्यूब्रिकेंट होता है जो डेड सेल्स से बना होता है. वैसे तो ये कानों को सुरक्षित रखने का काम करते हैं लेकिन बहुत ज्यादा जमा हो जाने पर सुनाई देना कम हो जाता है. कई बार इसकी वजह से कान दर्द और संक्रमण का भी खतरा हो जाता है. आमतौर पर लोग कान की सफाई के लिए ईयरबड का इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है. अमेरिका के एक एक्सपर्ट ने कान साफ करने के इस तरीके को खतरनाक बताया है.

Advertisement
X
कानों की सफाई बहुत सावधानी से करनी चाहिए
कानों की सफाई बहुत सावधानी से करनी चाहिए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सावधानी से करें कान की सफाई
  • गलत तरीके से ना निकालें कान का मैल
  • जानें एक्सपर्ट से सफाई का सही तरीका

Safe ways to remove earwax: कान में मैल जमा हो जाना सामान्य सी बात है और इसका मतलब ये नहीं है कि आप गंदे हैं. यह कान के बाहरी हिस्से और ईयर कनैल की कोशिकाओं से निकले नेचुरल ऑयल से बनता है. गंदगी, पसीने और डेड स्किन सेल्स के साथ मिलकर ये ऑयल मैल बन जाता है. ईयर वैक्स यानी मैल वास्तव में एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. यह वायरस और हानिकारक बैक्टीरिया को कान के अंदर प्रवेश करने से रोकते हैं. आमतौर पर लोग कान की सफाई के लिए ईयरबड का इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है. अमेरिका के एक एक्सपर्ट ने कान साफ करने के इस तरीके को खतरनाक बताया है.

Advertisement

अमेरिका के लुइसविले यूनिवर्सिटी में कान, नाक और गले के विशेषज्ञ जेरी लिन ने 'द सन' को बताया कि कान का मैल खुद ब खुद ही कम हो जाता है और इसे लेकर आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर आपके कान में बहुत ज्यादा मैल जमा हो गया है और इसकी वजह से आपके कानों में दर्द रहता है तो इसकी सफाई जरूरी हो जाती है. कभी-कभी आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ सकती है लेकिन ज्यादातर मामलों में आप घर पर खुद से ही कानों को साफ कर सकते हैं.

डॉक्टर जेरी का कहना है कि ईयर बड के जरिए कान के ऊपर-ऊपर से थोड़ा बहुत वैक्स निकाला जा सकता है लेकिन कभी भी इसे कान के बिल्कुल अंदर नहीं डालना चाहिए. ये खतरनाक हो सकता है और ईयर कनैल को नुकसान पहुंचा सकता है. इतना ही नहीं, इसकी वजह से कान के पर्दे भी फट सकते हैं. इसके अलावा भूल कर भी ईयर कैंडलिंग नहीं ट्राई करना चाहिए जिसमें लोग गर्म मोम डालकर कान की सफाई कर सकते हैं. कान साफ करने का ये तरीका भी बहुत खरतनाक है.

Advertisement

कान साफ करने का सही तरीका- डॉक्टर जेरी का का कहना है कि कान का मैल साफ करने का सबसे सुरक्षित तरीका ईयर ड्रॉप है. ये लिक्विड सॉल्यूशन होता है और जो कान के मैल को पतला और मुलायम कर देता है. इससे ये आसानी से कान से बाहर आ जाता है. ये कहीं भी मेडकल स्टोर से आसानी से मिल जाते हैं. आप इसे खरीदने से पहले डॉक्टर की भी सलाह ले सकते हैं. आमतौर पर ईयर ड्रॉप्स तुरंत काम करते हैं लेकिन अगर मैल बहुत ज्यादा और जिद्दी हो तो इनका इसका इस्तेमाल कई बार करना पड़ सकता है. 2018 की एक स्टडी के अनुसार, पांच दिनों तक ईयर ड्रॉप्स डालने से कान का मैल पूरी तरह से साफ हो जाता है और इसके अलावा किसी भी चीज का इस्तेमाल कान में नहीं करना चाहिए.

 

 

Advertisement
Advertisement