scorecardresearch
 

दांत का दर्द दूर करने में काफी असरदार हैं ये 4 घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

दांत का दर्द कई बार इतना ज्यादा परेशान कर देता है कि आदमी के लिए खाना-पीना तक भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी दांत के दर्द से परेशान हैं या अचानक इस समस्या से जूझ रहे हैं तो कुछ घरेलू देसी नुस्खे आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. इन उपायों की मदद से आपको दांत के दर्द में आराम मिल जाएगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दांत का दर्द कई बार इतना ज्यादा परेशान कर देता है कि आदमी के लिए खाना-पीना तक भी मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही यह दर्द इतना तेज और भयानक होता है कि आदमी की दिनचर्या के अन्य कार्य भी इससे प्रभावित हो जाते हैं. दांतों में दर्द होने की कई वजह हो सकती हैं जिसमें साफ-सफाई से लेकर कैल्शियम की कमी तक शामिल है.

Advertisement

अगर आप भी दांत के दर्द से परेशान हैं या अचानक इस समस्या से जूझ रहे हैं तो कुछ घरेलू देसी नुस्खे आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. इन उपायों की मदद से आपको दांत के दर्द में आराम मिल जाएगा. 

सेंधा नमक
दांत में अगर दर्द की समस्या है तो सेंधा नमक आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. अगर आपके दांत में दर्द है तो गुनगुने पानी में सेंधा नमक मिलाकर कुल्ला करने से आपको काफी आराम पहुंचेगा. इसके पानी का कुल्ला करने से मंह के अंदर मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और दर्द से आराम मिलता है.
 
प्याज 
दांत के दर्द में राहत पाने के लिए आप प्याज को भी इस्तेमाल में ले सकते हैं. अगर आपको दर्द हो रहा है तो कच्चे प्याज का टुकड़ा अपने दांतों के बीच में रखकर चबाएं. ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी. प्याज में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो दांतों के बैक्टीरिया को मार देते हैं. इससे आपको आराम मिलता है.

Advertisement

लौंग का तेल
दांतों का दर्द दूर करने में लौंग का तेल भी काफी ज्यादा असरदार होता है. लौंग का तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता और दांतों के दर्द में काफी ज्यादा प्रभावशाली होता है. आप रूई का टुकड़ा तेल में डुबोकर दांत और मसूड़ों पर लगा सकते हैं. लौंग में भी एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो दर्द में आराम पहुंचाते हैं.

हींग और नींबू 
हींग और नींबू का सेवन सिर्फ पाचन तंत्र ही नहीं बल्कि दांत दर्द में भी काफी फायदेमंद उपाय है. अगर दांत में दर्द हो रहा है तो एक चम्मच निंबू का रस और दो चुटकी हींग का हल्का पेस्ट तैयार कर लें और रूई की मदद से दर्द वाली जगह पर लगाएं. आपको तुरंत राहत मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement