scorecardresearch
 

Lung Cancer: इस फिंगर टेस्ट से पकड़ में आएगा फेफड़ों का कैंसर, घर बैठे 2 सेकंड में जांच

यह दावा 'कैंसर रिसर्च यूके' नाम की एक संस्था ने किया है. यह टेस्ट कोई भी इंसान घर पर कर सकता है. इस फिंगर क्लबिंग टेस्ट के जरिए आप खुद ही फेफड़ों में कैंसर के लक्षण का पता लगा सकते हैं.

Advertisement
X
Photo Credit: lucy_jones
Photo Credit: lucy_jones
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिंगर क्लबिंग टेस्ट के जरिए फेफड़ों के कैंसर की जांच
  • उंगली-नाखून में सूजन या बहुत ज्यादा मुलायमपन खतरे का संकेत

एक आसान से फिंगर टेस्ट से फेफड़ों में कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचाना जा सकता है. यह दावा 'कैंसर रिसर्च यूके' नाम की एक संस्था ने किया है. यह टेस्ट कोई भी इंसान घर बैठे कर सकता है. इस फिंगर क्लबिंग टेस्ट के जरिए आप खुद ही फेफड़ों में कैंसर के लक्षण का पता लगा सकते हैं.

Advertisement

कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक, फिंगर क्लबिंग टेस्ट में उंगलियों और नाखूनों में सूजन या बहुत ज्यादा मुलायमपन खतरे के संकेत हो सकते हैं. ये आपकी सेहत के बारे में काफी कुछ बता सकता है. खासतौर से फेफड़े या दिल से जुड़ी बीमारियां जैसे कैंसर या मेसोथेलियोमा के बारे में इससे पता लग सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन-स्मॉल सेल लन्ग कैंसर वाले करीब 35 प्रतिशत लोगों ने इसका अनुभव किया है.

संस्था की तरफ से यह दावा भी किया गया कि थाइरॉयड या अल्सरेटिव कोलाइटिस से पीड़ित लोगों में भी ये पाया जा सकता है. रिपोर्ट में इस विंडो गैप टेस्ट को करने का तरीका भी बताया गया है.

कैसे करें टेस्ट?
यह विंडो टेस्ट करने के लिए हाथ के एक अंगूठे और दूसरे हाथ की इंडेक्स फिंगर को नाखून की तरफ से आपसे में जोड़ें. अंगूठे और उंगली के आपस में चिपकने के बाद आपको बीच में डायमंड की आकृति नजर आएगी. अगर आपको डायमंड की शेप नहीं आ रही तो मामला गंभीर हो सकता है. इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, फिंगर क्लबिंग को डेवलप होने में कुछ साल भी लग सकते हैं. हालांकि ये फेफड़ों में कैंसर की समस्या में जल्दी सामने आ सकता है. अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के एक पोस्ट में कैंसर रिसर्च यूके ने कहा, 'फिंगर क्लबिंग असामान्य है. आपको ये दिक्कत दिखाई दे रही है तो डॉक्टर से संपर्क करने में बिल्कुल देरी ना करें.' डॉक्टर आपके फेफड़े या दिल की जांच के लिए चेस्ट एक्स-रे कराने की सलाह दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement